बीजिंग : चीन के अशांत शिनजियांग प्रांत में कुरान पढ़ाने के लिए ऑनलाइन चर्चा समूह के गठन के लिए 49 साल के एक शख्स को दो साल की कैद की सजा दी गई है. शिनजियांग के हायर पीपल्स कोर्ट की शाखा ली कजाख स्वायत्त क्षेत्र शाखा अदालत द्वारा जारी फैसले के मुताबिक हुआंग शेख को इंटरनेट पर अवैध रूप से सूचना के इस्तेमाल का दोषी पाया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकारी ग्लोबल टाइम्स ने फैसले को उद्धृत करते हुए कहा, 'गैर धार्मिक जगहों पर कुरान के उपदेश और उसकी शिक्षा के प्रसार से हुआंग ने सामान्य धार्मिक गतिविधियों के प्रशासनिक आदेश को बाधित किया, धार्मिक मामलों के नियमन से जुड़े चीनी कानून का गंभीर उल्लंघन किया और समाज को काफी नुकसान पहुंचाया.'


हुई अल्पसंख्यक जातीय समूह के सदस्य हुआंग ने जून 2016 में सोशल मीडिया ग्रुप स्थापित किया था और उसके करीब 100 सदस्यों को सिखाया कि प्रार्थना कैसे करें. इस समूह में अधिकतर उनके मित्र और पारिवारिक सदस्य हैं.