मेलबर्न : ऑस्‍ट्रेलिया के दूसरे सबसे बड़े शहर मेलबर्न के एक नाइट क्लब के बाहर रविवार सुबह गोलीबारी की घटना सामने आई है. इसमें चार लोग घायल हो गए हैं. जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने बताया कि चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



उन्होंने बताया कि तीन घायलों की उम्र 29 से 50 वर्ष के बीच है, चौथे व्यक्ति की उम्र का अभी पता नहीं चल पाई है. पुलिस की एक प्रवक्ता ने ‘एएफपी’ को बताया कि गोलीबारी की घटना का आतंकवाद से जुड़े होने की कोई आशंका नहीं है. ‘द एज न्यूजपेपर’ की एक खबर के अनुसार जांचकर्ता इसके मोटरसाइकिल गिरोह से जुड़े होने की दिशा में जांच कर रहे हैं. पुलिस रविवार शाम तक घटना पर पूर्ण जानकारी मुहैया करा सकती है.