UAE: बंधक हैं दुबई की लापता शहजादी Princess Latifa? टॉयलेट में वीडियो रिकॉर्ड कर बताया अपना हाल
Missing Dubai princess video: शेख लतीफा ने ये वीडियो टॉयलेट में रिकॉर्ड किया है और अपनी पूरी कहानी बताई है. साल 2018 में वह देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रही थीं और तब उन्हें एक नाव से पकड़ा गया था.
दुबई: साल 2018 से लापता दुबई के शक्तिशाली शासक की बेटी शहजादी शेख लतीफा बिंत मोहम्मद अल मख्तूम (Latifa bint Mohammed Al Maktoum) का एक नया वीडियो सामने आया है. 16 फरवरी को सामने आए इस वीडियो को दुबई की शहजादी (Dubai Princess) ने टॉयलेट में रिकॉर्ड किया है.
वीडियो में वह कहती हुई नजर आ रही हैं कि उन्हें बंधक बनाकर रखा गया है. शहजादी ने ये भी कहा कि इस स्थिति में वह जिंदा नहीं रह पाएंगी या नहीं, उन्हें नहीं पता.
जेल विला के टॉयलेट में रिकॉर्ड किया वीडियो
वीडियो में शेख लतीफा बिंत मोहम्मद अल मख्तूम एक जेल विला में नजर आ रही हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ये संयुक्त अरब अमीरात के शहर में है.
शेख लतीफा ने एक वीडियो में कहा, 'मैं एक बंधक हूं. इस विला को जेल में बदल दिया गया है. मैं ताजी हवा के लिए बाहर भी नहीं जा सकती.'
साल 2018 में देश छोड़कर भागने की कर रही थीं कोशिश
साल 2018 में वह देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रही थीं और तब उन्हें एक नाव से पकड़ा गया था. शहजादी के पिता शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम दुबई के प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति भी हैं. शेख लतीफा एक दोस्त और एक पूर्व फ्रांसीसी जासूस की मदद से नाव से भागी थीं. लेकिन बाद में उन्हें भारत के तट के पास से फिर पकड़ लिया गया था.
'अपनी सुरक्षा और जिंदगी को लेकर चिंतित हूं'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेख लतीफा ने विला के एक टॉयलेट में ये वीडियो फोन पर रिकॉर्ड किया है.
वीडियो में शेख लतीफा कह रही हैं, 'मैं नहीं जानती कि मैं कब रिहा हो पाऊंगी और जब मैं रिहा हो पाऊंगी तो स्थिति क्या होगी. हर दिन मैं अपनी सुरक्षा और जिंदगी को लेकर चिंतित हूं. '