Mozambique News: मोजाम्बिक के उत्तरी तट पर एक नाव के डूबने से 90 से अधिक लोगों की मौत हो गई. नामपुला प्रांत के अधिकारियों ने कहा कि नाव पर सवार लगभग 130 लोगों में से पांच लोगों को बचा लिया गया है. नामपुला के राज्य सचिव जैमे नेटो ने कहा,  ‘वे हैजा के प्रकोप बचने के लिए जा रहे थे.’ उन्होंने बताया कि मृतकों में कई बच्चे भी शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नामपुला प्रांत हैजा के प्रकोप से सबसे अधिक प्रभावित प्रांतों में से एक रहा है. बता दें हैजा पिछले साल जनवरी से दक्षिणी अफ्रीका के कई देशों में फैल गया है.


बीबीसी रिपोर्ट के मुताबिक नेटो ने कहा, 'नाव क्षमता से ज्यादा भरी हुई थी और यात्रियों को ले जाने के लिए सही नहीं थी, इसलिए यह डूबने लगी.' नाव नामपुला के तट से दूर लुंगा से मोज़ाम्बिक द्वीप की ओर जा रही थी.


अधिकारी ने कहा कि एक जांच दल नाव दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए काम कर रहा है.


25 वर्षों में सबसे अधिक प्रकोप
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक यूनिसेफ का कहना है कि, हैजा का मौजूदा प्रकोप 25 वर्षों में सबसे खराब है. अक्टूबर 2023 से, मोज़ाम्बिक में 13,700 पुष्ट मामले और 30 मौतें दर्ज की गई हैं.


(फोटो - प्रतीकात्मक)