काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सुरक्षा इमारतों पर तालिबान के हमले की दो अलग अलग घटनाएं हुईं जिनमें कुछ लोगों के हताहत होने की खबर है। अफगान गृह मंत्रालय ने बताया कि पश्चिमी काबुल में एक आत्मघाती कार बम हमलावर ने पुलिस परिसर को निशाना बनाने का प्रयास किया और वहां गोलीबारी भी हुई।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्रालय ने कहा कि इस हमले के कुछ मिनटों बाद ही एक आत्मघाती हमलावर ने पूर्वी काबुल में अफगान खुफिया एजेंसी के भवन में दाखिल होने का प्रयास करते हुए खुद को उड़ा लिया।


गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीबुल्ला दानिश ने बताया, ‘काबुल में आज दो हमले हुए। पहले हमले में लोग हताहत हुए हैं और हमारे पास गोलीबारी होने की भी खबर है, लेकिन फिलहाल हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते कि क्या परिसर पर हमला किया गया है।’ तालिबान ने इन दोनों हमलों को अंजाम देने का दावा किया है। अफगान स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 18 लोग घायल हुए हैं जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।