Rajgarh Lok Sabha Seat: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. इस बार वह अपनी परंपरागत सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
Trending Photos
Digvijay Singh: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण ब्लॉकबस्टर है. तीसरे चरण में ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह और शिवराज सिंह चौहान उम्मीदवार हैं. सिंधिया और दिग्गी राजा की सीट पर मुकाबला कड़ा है. 30 साल बाद दिग्विजय सिंह ने की वापसी की है.
राजगढ़ में वापसी
आखिरी चुनाव 2004 में बीजेपी के टिकट पर जीता. कांग्रेस के प्रति अपनी वफादारी साबित करने के लिए, दिग्विजय ने 2009 में अपने भाई के खिलाफ पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर नारायण सिंह अमलावे को मैदान में उतारा और कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए खुद प्रचार किया.
1991 में आखिरी बार लड़ा चुनाव
राजगढ़ लोकसभा सीट पर उन्होंने 1991 में आखिरी बार इस सीट से चुनाव लड़ा था, 1993 में वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. ऐसे में करीब 33 साल बाद वह एक बार फिर अपनी पुरानी सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं, दिग्विजय सिंह ने दो बार राजगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव जीता है. 2019 का चुनाव उन्होंने भोपाल लोकसभा सीट से लड़ा था. फिलहाल वह राज्यसभा सांसद हैं.
रोडमल नागर से होगा मुकाबला
राजगढ़ लोकसभा सीट पर दिग्विजय सिंह का मुकाबला बीजेपी के रोडमल नागर से होगा. बीजेपी ने दो बार के सांसद रोडमल नागर को तीसरी बार मैदान में उतारा है. वहीं अब दिग्विजय सिंह के मैदान में आने से राजगढ़ सीट पर मुकाबला दिलचस्प होने की पूरी उम्मीद है. क्योंकि बीजेपी पिछले दो चुनावों से यहां जीत रही है. लेकिन दिग्विजय सिंह की भी इस क्षेत्र में अच्छी पकड़ मानी जाती है.
डिस्क्लेमर: लीडर्स सोशल स्कोर (LSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े 55 से ज्यादा पैरामीटर्स के आधार पर इसे निकाला गया है.