यंगून: म्यांमार (Myanmar) के रखाइन प्रांत के एक प्राथमिक स्कूल पर स्थानीय विद्रोही समूह अराकान आर्मी द्वारा मोर्टार दागे जाने के बाद कुल 20 छात्र घायल हो गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गुरुवार सुबह अराकान आर्मी के सदस्यों ने प्रांत के बुटहाइडुंग टाउनशिप में म्यांमार के सैनिकों के एक समूह पर हमला किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विद्रोहियों को पीछे हटने के लिए मजबूर करते हुए सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. पीछे हटते हुए, उन्होंने मोर्टार दाग दिए. एक स्कूल मोर्टार की चपेट में आ गया, जिससे छात्र घायल हो गए. म्यांमार में जनजातीय रखाइन लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले विद्रोही समूह अराकान आर्मी और म्यांमार की सेना के बीच आए दिन झड़प होती है और उसे सरकार द्वारा एक आतंकवादी समूह के रूप में घोषित किया गया है.


ये भी देखें...