धरती से 400 किमी ऊपर स्पेस में चल रही क्रिसमस पार्टी, लाल टोपी खड़ी देखकर मुस्कुरा देंगे आप
Sunita Williams Christmas : अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने 3 साथी एस्ट्रोनॉट्स के साथ अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में हैं और वहां क्रिसमस सेलिब्रेट कर रही हैं. क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए इन एस्ट्रोनॉट्स का एक वीडियो नासा ने जारी किया है.
Christmas in space: नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स कई महीनों से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में हैं और अब वे इस साल का क्रिसमस वहीं मना रही हैं. नासा ने सुनीता विलियम्स और उनके साथ स्पेस में रह रहे 3 एस्ट्रोनॉट्स - डॉन पेटिट, निक हेग और बुच विल्मोर का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है. एस्ट्रोनॉट्स की ये टीम स्पेस से ही क्रिसमस की खुशियां फैला रही है. साथ ही अंतरिक्ष में ही क्रिसमस मनाने की खास तैयारियां कर रही है.
यह भी पढ़ें: 50 रुपए किलो में भारत से गोबर खरीद रहे ये देश, दिनोंदिन बढ़ रही डिमांड, जानें वजह
सीधी खड़ी है हमेशा झुकी रहने वाली टोपी
इस वीडियो में तीन एस्ट्रोनॉट्स ने सांता क्लॉज वाली लाल टोपी लगाई हुई है. आमतौर पर इस कैप का ऊपरी हिस्सा हमेशा नीचे की ओर लटका रहता है क्योंकि इसका फेब्रिक सॉफ्ट होता है लेकिन स्पेस में बनाए गए इस वीडियो में एस्ट्रोनॉट्स की कैप एकदम सीधी खड़ी हुई है. ऐसा इसलिए क्योंकि स्पेस में गुरुत्वाकर्षण बल नहीं होता है, जिससे चीजें उड़ती रहती हैं. वहीं सुनीता विलियम्स के बाल ऊपर की ओर उड़ रहे हैं. इतना ही नहीं बीच में एक स्ट्रॉ समेत कुछ अन्य चीजें भी उड़ती नजर आती हैं.
यह भी पढ़ें: बेहद मॉडर्न हैं पैगंबर के वंशज की रानी, शरणार्थी बनकर आईं थीं देश, अब जाने की कगार पर इनकी सत्ता
सभी को दीं क्रिसमस की शुभकामनाएं
नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनी विलियम्स, डॉन पेटिट, निक हेग और बुच विल्मोर के 23 दिसंबर, 2024 को रिकॉर्ड किए गए इस मैसेज में सभी एस्ट्रोनॉट्स ने धरती पर वापस आए अन्य एस्ट्रोनॉट्स, अपने परिजनों, दोस्तों, नासा की टीम आदि सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं. साथ ही क्रिसमस पार्टियों, छुट्टियों को याद किया. उन्होंने बताया कि उन्हें क्रिसमस के त्योहार में क्या सबसे अच्छा लगता है.
यह भी पढ़ें: भारत को वो पड़ोसी देश जिसमें रहते हैं कई हजार मुस्लिम पर नहीं है एक भी मस्जिद, नमाज अदा करने....
क्रिसमस की छुट्टियों और सेलिब्रेशन को किया याद
सुनीता विलियम्स बताती हैं कि मुझे क्रिसमस पर रेडी होना, इसके लिए तैयारियां करना, फैमिली के साथ छुट्टियां मनाना बहुत अच्छा लगता है. फिर एक अन्य एस्ट्रोनॉट बोलते हैं हमारी फैमिली, दोस्तों को हम क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हैं. ग्राउंड पर एक बड़ी टीम है जो हमें पूरे समय सपोर्ट करने के लिए काम पर है, हमारे लिए वे अपनी छुट्टियां सेक्रिफाइज कर रहे हैं ताकि ये मिशन चलता रहे, उन्हें भी क्रिसमस की शुभकामनाएं. एक अन्य एस्ट्रोनॉट कहते हैं, क्रिसमस का मतलब है गुड फूड, फीस्ट, ये सब हमारे पास भी है. हम भी एंजॉय करेंगे. आखिर में सुनीता विलियम्स समेत चारों एस्ट्रोनॉट साथ में बोलते हैं तो हम सभी की ओर से सभी को मैरी क्रिसमस.
बता दें कि स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल के जरिए हाल ही सुनीता और उनकी टीम को जरूरी चीजें, क्रिसमस के उपहार, फीस्ट आदि भेजे गए हैं.