Nasa Artemis Launch: नासा ने घोषणा की है कि चंद्रमा के चारों ओर की यात्रा के लिए उसका जो अगला मिशन था, अब उसमें देरी होगी. इससे उस मिशन में भी देरी होगी, जिसमें 2 अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर उतरना है. पहले योजना थी कि अंतरिक्ष यात्रियों को 2025 में चंद्रमा के चारों ओर भेजा जाएगा. लेकिन अब यह योजना अप्रैल 2026 तक टल गई है. इसी के साथ चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्रियों को उतारने का मिशन भी साल 2027 तक के लिए टल गया है. इससे पहले नासा ने साल 2026 तक अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर भेजने का लक्ष्य रखा था.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: तबाही की शुरुआत का साल है 2025, ये भविष्‍यवाणियां सुनकर कांप जाएगी रूह!


पहले चांद का चक्‍कर लगाएंगे, फिर उतरेंगे


दरअसल, नासा के चंद्रमा को लेकर 2 महत्‍वपूर्ण मिशन हैं. इसमें पहले मिशन में 4 अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर यात्रा करेंगे और फिर वापस धरती पर लौटेंगे. इसके बाद अगले मिशन में 2 अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा की धरती पर उतरेंगे. 5 दशक के बाद चंद्रमा पर उतरने के नासा के इस मिशन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. 1960 और 1970 के दशक में अपोलो के बाद आर्टेमिस मिशन नासा का सबसे बड़ा कार्यक्रम है. इससे पहले 1972 में नासा के अपोलो मिशन में अंतरिक्ष यात्री चांद पर उतरे थे.


यह भी पढ़ें: दुनिया के वो देश जहां एक भी सांप नहीं, एक ने तो ढूंढ-ढूंढ कर समुद्र में फेंक दिए
   
हीट शील्‍ड को पहुंचा था नुकसान


नासा का आर्टेमिस मिशन अब तक सिर्फ एक बार सफल रहा है.  2022 में एक खाली कैप्सूल को नए स्पेस लॉन्च सिस्टम (एसएलएस) से चंद्रमा के चारों ओर भेजा गया था. कैप्सूल की लॉन्चिंग और चंद्रमा के चारों ओर चक्‍कर लगाने का सफर तो सफल रहा लेकिन वापसी के दौरान कैप्सूल के निचले हिस्से की हीट शील्ड को नुकसान पहुंचा था, इसमें दरारें आ गईं थीं. नासा के इंजीनियर्स को इसकी वजह का हाल ही में पता चला और अब वह इसके समाधान पर काम कर रहे हैं. नासा का कहना है कि भले ही समय ज्‍यादा लगे लेकिन पहले समस्‍याओं को समझकर उनके समाधान पर काम करना जरूरी है.  


किए जाएंगे कई बदलाव


अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख बिल नेल्सन ने कहा, ओरियन कैप्सूल के हीट शील्ड (जो गर्मी से बचाने के लिए होती है) में कुछ बदलाव किए जाएंगे. साथ ही कैप्‍सूल के वापस आने के रास्ते में भी बदलाव किया जाएगा, ताकि वह सुरक्षित वापस लौट सके. इस मिशन में कमांडर और अंतरिक्ष यात्री रीड वाइजमैन, अंतरिक्ष यात्री विक्टर ग्लोवर, क्रिस्टिनी कोच और कनाडा के अंतरिक्ष यात्री जेरेम हेनसन भी होंगे.