नाइजीरिया: कड़ी सुरक्षा के बीच हो राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी
नाइजीरिया अफ्रीका का सर्वाधिक आबादी वाला देश है. पुलिस ने बताया कि मतदान शुरू होने से कुछ देर पहले बोर्नो राज्य की राजधानी मैदुगुरी में विस्फोट की आवाज सुनी गई.
दौरा: नाइजीरिया में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सुरक्षा कारणों को लेकर शनिवार को देर से शुरू हुआ. राष्ट्रपति मोहम्मद बुहारी अपने दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव मैदान में हैं.
नाइजीरिया अफ्रीका का सर्वाधिक आबादी वाला देश है. पुलिस ने बताया कि मतदान शुरू होने से कुछ देर पहले बोर्नो राज्य की राजधानी मैदुगुरी में विस्फोट की आवाज सुनी गई.
पोर्ट हारकोर्ट के कुछ हिस्सों में भी गोलीबारी की आवाज सुनी गई, जहां पिछले चुनाव की तुलना में कहीं अधिक संख्या में सेना तैनात है. राष्ट्रपति ने अपने गृह नगर दौरा में मतदान किया.
(इनपुट भाषा)