North Korea jams South Korea GPS: उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच तनाव सालों से चला आ रहा है, लेकिन हाल के समय से दोनों देशों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. अब उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने एक बार फिर दक्षिण कोरिया पर डिजिटल स्ट्राइक की है और जीपीएस सिग्नल को जाम कर दिया है. दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि उत्तर कोरिया ने मंगलवार को लगातार पांचवें दिन जीपीएस सिग्नल जाम कर दिए. इससे पहले उत्तर कोरिया ने कचरे से भरे गुब्बारे को दक्षिण कोरिया में छोड़ दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर कोरिया ने क्यों जाम किया जीपीएस सिग्नल?


उत्तर कोरिया की इस हरकत से दक्षिण कोरिया को भारी नुकसान हुआ है. माना जा रहा है कि लेटेस्ट जैमिंग अटैक का उत्तर कोरिया की मिलिट्री ट्रेनिंग से कोई संबंध हो सकता है. योनहाप समाचार एजेंसी ने दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ (JCS) के हवाले से बताया कि उत्तर कोरिया ने हाल ही में जैमिंग फिर से शुरू कर दी है. इससे पहले 29 मई से 2 जून के बीच उत्तर-पश्चिमी सीमावर्ती द्वीपों के पास उत्तर कोरिया ने कई जैमिंग अटैक किए थे.


जेसीएस के प्रवक्ता कर्नल ली सुंग-जून ने नियमित प्रेस ब्रीफिंग में बताया, 'आज कुछ क्षेत्रों में जीपीएस सिग्नल जाम हो गया. यह घटना पश्चिमी सीमावर्ती द्वीपों में हुई है. सुबह के समय सिग्नल अचानक कमजोर हो गए.' ली ने कहा, 'इस साल की शुरुआत में दक्षिण को टारगेट करके किए गए जैमिंग अटैक की तुलना में इस महीने किए गए जीपीएस जैमिंग का संबंध उत्तर कोरिया की सैन्य ट्रेनिंग का हिस्सा हो सकता है जो ड्रोन का जवाब देने के लिए की जा रही है.


जेसीएस ने शनिवार को भी बताया था कि उत्तर कोरिया ने लगातार दूसरे दिन भी जीपीएस जैमिंग की. इसने उत्तर कोरिया से उकसावे की कार्रवाई तुरंत बंद करने को कहा और चेतावनी ती उसे इन कामों के लिए जवाब देना होगा.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)