सोल: एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उत्तर कोरिया, अपने नेता किम जोंग उन के यह कहने के बाद नये रॉकेटों के परीक्षण की तैयारी कर रहा है कि उनका देश अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों के विकास के अंतिम चरण में है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने प्योंगयांग के मिसाइल कार्यक्रम और उसकी परमाणु हथियारों के लिए महत्वाकांक्षा के चलते बार बार उस पर प्रतिबंध लगाए हैं। दक्षिण कोरियाई अधिकारियों और दक्षिण कोरियाई एवं अमेरिकी सेना के उच्च स्तरीय सूत्रों के हवाले से दक्षिण कोरिया की योनहैप समाचार एजेंसी ने बताया कि दो नयी मिसाइलों को मोबाइल लांचर पर रखा गया है।


खबर के अनुसार, माना जा रहा है कि इन मिसाइलों में वह नए इंजन लगाए गए हैं जिनका पिछले साल उत्तर कोरिया ने परीक्षण किया था। तब प्योंगयांग ने कहा था कि वे अमेरिका में परमाणु हमला करने की ‘गारंटी’ होंगे। योनहैप के मुताबिक, ऐसा लगता है कि प्योंगयांग ने जानबूझकर मिसाइल की जानकारी लीक की है ताकि शुक्रवार को पदभार संभालने जा रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक रणनीतिक संदेश भेजा सके।