Pakistan Army Surrender LIVE Telecast: नए साल से पहले पाकिस्तान की एक और इंंटरनेशनल बेइज्जती हुई है. बीते कई दिनों से अफगानी सूरमाओं ने पाकिस्तानी फौज को नाको चने चबवा दिए हैं. खासकर डूरंड लाइन पर तालिबानी ब्रिगेड तबाही मचा रखी है. अफगान लड़ाके, पाकिस्तानी फौज की चौकियों और वहां बैठे सैनिकों को चुन-चुन कर तबाह कर रही है. यकीन मानिए, तालिबान फौज के प्रहार से पाकिस्तानी सेना सहम उठी है. क्योंकि तालिबान के लड़ाके सिर्फ हमला ही नहीं कर रहे हैं. बल्कि पाकिस्तानी चौकियों पर भी सिलसिलेवार अंदाज में कब्जा कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां गई एटमी पावर की ठसक- तालिबान ने निकाल दी हेकड़ी?


बड़ी हैरानी की बात है कि जो पाकिस्तान खुद को न्यूक्लियर पावर बताता है. बात-बात पर एटम बम दागने की धमकी देता है. उसी पाकिस्तान को तालिबानी लड़ाकों ने घुटनों पर ला रखा है. पाकिस्तानी सेना की घिग्घी बंधी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वहीं डूरंड लाइन पर पाकिस्तानी फौज के सरेंडर को शहबाज शरीफ इस्लामाबाद बाद में बैठकर LIVE देख रहे हैं. मुनीर भी पाकिस्तानी सेना के आत्मसमपर्ण पर मौन साधे हुए हैं. 


ये भी देखें- राम मंदिर, स्कूबा डाइविंग और वायरल सेल्फी... PM मोदी की 10 तस्वीरें, जो 2024 में छाई रहीं


दरअसल, चंद रोज पहले पाकिस्तानी सेना ने अफगान लैंड पर स्ट्राइक की थी. अफगानिस्तान के पाकटीआ प्रांत में हवाई हमला करते हुए. 50 लोगों को मौत के घाट उतारा. दावा किया गया कि पाकिस्तानी सेना ने अटैक हेलिकॉप्टर के जरिए. TTP के ठिकानों को तहस-नहस किया. बस इसी हमले का बदला लेने के लिए तालिबान फोर्स और TTP ने डूरंड लाइन पर पाकिस्तानी फौज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. लेकिन एक बार फिर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर प्रहार किया. आपको बताते चलें कि पाकिस्तानी फौज ने


अफगानिस्तान के पक्तिया में एक मस्जिद पर मोर्टार दागे.
मस्जिद पर किए इस हमले में 3 लोगों की जान चली गयी.
वहीं सोमवार को पाकटीआ प्रांत में फिर हवाई हमला किया.
जिसमें 8 लोगों की मौत हुई जबकि 13 लोग घायल हुए.
 



इस अटैक के बाद तालिबानी लड़ाके डूरंड लाइन क्रॉस कर पाकिस्तान में दाखिल हो गए. एंट्री मारते ही उन्होंने पाकिस्तानी चौकियों को राख कर दिया. दावा किया जा रहा है तालिबानी लड़ाके गोजगढ़ी, माटा सांगर, कोट राघा औऱ तरी मेंगल इलाकों में घुस चुके हैं और गोलीबारी करके दम दिखा रहे हैं. वहीं पाकिस्तान में सन्नाटा छाया है. कुछ दिन पहले अपनी एयर स्ट्राइक पर इतरा रहे हुक्मरानों को मानो सांप सूंघ गया है.


ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में अगले 24 घंटे में क्या होने वाला है... खिसक जाएगी यूनुस के पैरों तले जमीन?