खुद सियासत में मार रहे मक्खी, भारत के चुनावों को लेकर PAK नेता के पेट में क्यों हो रहा दर्द?
Pakistan News: जब भारत से लेकर सीमा पार तक पाकिस्तान के पूर्व सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी को कोई गंभीरता से नहीं ले रहा...तो बार बार फवाद भारत पर बयान क्यों दे रहे हैं.
Fawad Chaudhry Pak: फवाद चौधरी यानि पाकिस्तान के वो दगे कारतूस जो अपने नेता इमरान खान के भी किसी काम नहीं आए...वो आजकल भारत के चुनावों को लेकर रोज़ नए बयानों की फायरिंग कर रहे हैं. भारत में आखिरी चरण के चुनाव से पहले फवाद चौधरी ने कहा है हर पाकिस्तानी चाहता है कि मोदी चुनाव हार जाएं...उधर फवाद पाकिस्तान से एंटी मोदी मुहिम चला रहे हैं इधर वो जिन पार्टियों को बिना शर्त समर्थन देने का एलान कर रहे हैं वो भी फवाद को खरी खोटी सुनाने लगी हैं.
असल में पाकिस्तान के पूर्व सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी आजकल यह माला जप रहे हैं कि इस वक्त भारत में पीएम मोदी को हारना चाहिए. लेकिन कहते हैं खाली दिमाग शैतान का घर होता है...और पाकिस्तान की सियासत में फिलहाल मक्खी मार रहे फवाद चौधरी को बेचैनी में आजकल हिंदुस्तान की बहुत याद रही है...
बयान वो ही घिसे पिटे
फवाद चौधरी को सोते जागते आजकल भारत के चुनावी सपने आते हैं और वो धड़ाधड़ बिन मांगे बयान देने लगते हैं. बयान वो ही घिसे पिटे रहते हैं...कि मोदी को किसी तरह हरवा दो...बस इस बार ये नई बात है कि फवाद ने कहा है मोदी को पूरा पाकिस्तान हरवाना चाहता है. और पहले जिन भारतीय नेताओं में वो मोदी को हराने का दम देख रहे थे..उन पर भी उनके विचार थोड़े बदल गए हैं.
उधर पाकिस्तान से फवाद चौधरी का बयान आता है...इधर भारत में सवाल पूछे जाते हैं पाकिस्तान के नेताओं का भारत के विपक्षी नेताओं को लेकर प्रेम क्यों उमड़ता रहता है. हालांकि भारत के नेताओं को भी पता है पाकिस्तान से मिले किसी भी समर्थन का हिंदुस्तान में फायदा कोई नहीं..नुकसान काफी ज्यादा है...इसलिए जिन्हें फवाद बिन मांगे समर्थन दे रहे हैं..वो भी उनको खरी खोटी सुना देते हैं
यानि हिंदुस्तान में फवाद के बयानों को कोई तवज़्जो देने को तैयार नहीं..वैसे यही हाल फवाद का पाकिस्तान में भी..पाकिस्तानी एक्सपर्ट अब फवाद का मज़ाक उड़ा रहे हैं...और बार बार हिंदुस्तान के चुनावी दरिया में फवाद की बेवजह की डुबकियों की असली वजह भी बता रहे हैं
पाकिस्तान में उड़ा फवाद का मज़ाक
वहां की एक एक्सपर्ट कहती हैं कि आप हर दो दिन बाद भारत के चुनाव पर बात करना शुरू कर देते हैं ठीक है मैं समझती हूं होता है जी थोड़ी अटेंशन लेनी होती है. जाहिर है आप बहुत दिनों से पॉलिटिक्स से बाहर हैं...मीडिया आपसे बात नहीं कर रहा है. मीडिया को आपसे बात करनी चाहिए आपको लाइम लाइट में लाना चाहिए. फवाद चौधरी को पाकिस्तान में भी किसी मसखरे से ज्यादा कुछ नहीं समझा जाता. अब उनकी तुलना पाकिस्तान के सबसे मसखरे नेता शेख रशीद से होने लगी है
पाकिस्तान ने माना फवाद बने मसखरे
उनका कहना है कि आप शेख रशीद पार्ट टू बनते चले जा रहे हैं. मैं आपको बता दूं ये काम शेख रशीद साहब के थे पहले वो भारत के ख़िलाफ़ कोई ना कोई स्टेटमेंट दे देते थे..कभी पाव पाव के बम..तो कभी कुछ तो कभी कुछ..अब उनको भाई लोगों ने साइड में कर दिया है...और आपको आगे कर दिया है.
फिलहाल बार बार भारत के चुनावों पर बयान देकर फवाद को पब्लिसिटी मिल रही है तो बयानबाज़ी वो करते ही रहेंगे. क्योंकि भारत और पाकिस्तान से मिलने वाली बेइज्जती के फवाद चौधरी पुराने आदी हैं...
क्यों भारत पर बयानबाजी कर रहे हैं?
सवाल उठता है कि जब भारत से लेकर सीमा पार तक पाकिस्तान के पूर्व सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी को कोई गंभीरता से नहीं ले रहा...तो बार बार फवाद भारत पर बयान क्यों दे रहे हैं ये हम आपको समझाते हैं
- फवाद पर भारत के चुनाव पर बयान दे रहे हैं ताकि भारत में चर्चा होने की वजह से उनको पाकिस्तान में भी कुछ पब्लिसिटी मिल जाए..क्योंकि इमरान की पार्टी पर सख्ती के बाद फवाद की राजनीतिक दुकान पाकिस्तान में बंद है
- मोदी को हराने की बात फवाद इसलिए करते हैं क्योंकि इमरान खान सरकार को प्रधानमंत्री मोदी ने पहले बालाकोट एयर स्ट्राइक फिर कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाकर सबसे बड़ी चोट दी थी जिससे इमरान सरकार का खेल नाकामियों के साथ ख़त्म हो गया था. इसी सरकार में फवाद सूचना प्रसारण मंत्री हुआ करते थे
- पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर खामोश फवाद भारत में कट्टरता की बात करते हैं तो इसके पीछे की वजह भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तानी नेताओं की प्रोपेगैंडा करने की फितरत है
- वहीं चंद्रयान 2 की नाकामी पर भी फवाद चौधरी ने भारत का मज़ाक उड़ाया था...जिसकी वजह भारत की तरक्की से उनकी जलन है. हालांकि चंद्रयान थ्री की सफलता से भारत ने फवाद को करारा तमाचा जड़ा था. और पाकिस्तानियों ने भी उनको खूब कोसा था.
ब्यूरो रिपोर्ट़ ज़ी मीडिया