Lockdown in Pakistan: अब बात करते हैं पाकिस्तान की जहां एक ऐसी इमरजेंसी लगी है. जिसमें लोगों की सांसो पर ही खतरा खड़ा हो गया है. जी हां पाकिस्तान में प्रदूषण का लेवल वहां तक पहुंच चुका है जो आप सोच भी नहीं सकते. यहां एक शहर में AQI 2000 के ऊपर पहुंच गया. पाकिस्तान में आपने कंगाली का रिकॉर्ड देखा होगा. भीख मांगने का रिकॉर्ड देखा होगा. आतंक का रिकॉर्ड भी देखा-सुना होगा. लेकिन अब पाकिस्तान में प्रदूषण का भी रिकॉर्ड बन गया है और AQI वहां पहुंच गया है जो आपने सुना भी नहीं होगा. पाकिस्तान के मुल्तान में AQI 2100 के पार चला गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली से करीब 6 गुना पद्रूषण, लगा लॉक़डाउन


यानि दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर इस वक्त पाकिस्तान में हैं.पाकिस्तान में प्रदूषण की हालत इतनी खराब हो गई है. कि सूरज नहीं निकल रहा. बाहर की हवा पूरी तरह ज़हरीली है. आंखों में जलन हो रही है. और हालात वो लॉकडाउन जैसे बन गए हैं. पाकिस्तान के शहरों में प्रदूषण की बात करें- 


मुल्तान में AQI 2135 और लाहौर में AQI 1900 दर्ज किया गया. जो कि इस वक्त दुनिया में सबसे ज्यादा है. पाकिस्तान के पंजाब में हालात ऐसे हैं कि सब बंद करना पड़ा है. प्रदूषण की वजह से यहां स्कूलों को बंद कर दिया गया. सार्वजनिक और निजी पार्कों, चिड़ियाघरों, खेल के मैदानों, में लोगों का प्रवेश बैन कर दिया गया है. लाहौर, गुजरावाला, फैसलाबाद, मुल्तान सबसे ज्यादा प्रभावित है. इसके अलावा खुले में काम करने और बाहर गतिविधियां करने पर भी पाबंदी लगाई गई है. इतना ही नहीं इन आदेशों का जो भी उल्लंघन करेगा. उसे पाकिस्तान दंड संहिता (Section 188) के तहत सजा दी जाएगी.



इतना ही नहीं, प्रदूषण रोकने के लिए नाकाम सरकार को लाहौर हाईकोर्ट ने भी फटकार लगाई है. और 8 बजे के बाद दुकानें बंद करने का निर्देश दिया है. पाकिस्तान की पंजाब सरकार से प्रदूषण संभाले नहीं संभल रहा और तो और वो इसके लिए कुछ दिन पहले भारत को भी ज़िम्मेदार ठहरा चुका है. अब दुनिया में अपने प्रदूषण को लेकर बदनामी झेल रहा पाकिस्तान अब इसे रोकने के लिए कृत्रिम बारिश करने का भी प्लान कर रहा है.


पाकिस्तान के लोग जिनका अब तक जीना मुहाल हो रखा है. पहले महंगाई, कभी सड़कों पर लड़ाई तो अब ये सांसों पर खतरा.पाकिस्तान के लोग सोच रहे हैं कि आखिर जिएं तो जिएं कैसे, जाएं तो जाएं कहां?