Maryam Nawaz: अभी तक प्रदूषण का मुद्दा भारत में राज्यों के स्तर पर लड़ा जा रहा था लेकिन अब यह घुटन सरहद पार भी पहुंच गई है. पाकिस्तानी पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने कहा,'मैं स्मॉग के मुद्दे पर भारतीय पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की सोच रही हूं, स्मॉग खत्म करने के लिए भारत के साथ कूटनीति करनी होगी.' मंगलवार को लाहौर में दिवाली समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तानी पंजाब को स्मॉग की समस्या का हल ढूंढने के लिए मिलकर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक बल्कि एक मानवीय मुद्दा है.


'हवा को नहीं पता बीच में लकीर है'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रोग्राम को संबोधित करते हुए मरियम नवाज ने कहा,'पंजाब में स्मोग की समस्या कुछ ज्यादा है, खास तौर पर लाहौर में. इस संबंध में भारत के साथ डिप्लोमेसी करनी है. मैं सोच रही हूं कि भारतीय पंजाब के मुख्यमंत्री को खत लिखूं कि यह एक सियासी मसला नहीं है बल्कि इंसानी मसला है. जिसके ऊपर हम जिस तरह कदम उठा रहे हैं ठीक उसी तरह भारत की तरफ से भी कदम उठने चाहिए.' मरियम नवाज मुस्कुराते हुए अंदाज में आगे कहते हैं,'क्योंकि हवाओं को ये नहीं पता कि बीच में लकीरें हैं. इसलिए हमारी और उनकी तरफ के लोगों की बेहतरीन सेहत के लिए जब तक दोनों पंजाब मिलकर कदम नहीं उठाएंगे हम स्मोग से नहीं लड़ सकते.'



'अमृतसर-चंडीगढ़ से PAK जा रही हवाएं'


पाकिस्तानी पंजाब के पर्यावरण विभाग का मानना ​​है कि लाहौर इस समय जिस धुंध का सामना कर रहा है वह भारत से आने वाली प्रदूषित हवा के कारण है. पिछले हफ्ते पंजाब की सीनियर मंत्री मरियम औरंगजेब के कार्यालय से लाहौर के लिए एक इमरजेंसी अलर्ट भी जारी किया गया था. पाक मीडिया के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से हवाओं की दिशा बदल गई है और वे 7 किमी की रफ्तार से भारत के अमृतसर और चंडीगढ़ शहरों से पाकिस्तान में प्रवेश कर रही हैं लाहौर का वातावरण अधिक प्रदूषित हो गया है. उन्होंने कहा था कि 'इस कॉरिडोर को स्मॉग मुक्त बनाने के लिए हम जितनी कोशिश कर रहे हैं उतनी भारत की तरफ से नहीं की जा रही.'


यह भी पढ़ें: Pakistan News: शहबाज शरीफ 'उम्मीदों' के साथ फिर पहुंचे सऊदी अरब, प्रिंस सलमान से मिल सकती है 'खैरात'!


हिंदुओं को दिया बड़ा तोहफा:


बता दें कि हाल ही में मरियम नवाज ने अपने राज्य के हिंदुओं और सिक्खों को दिवाली पर बड़ा तोहफा देने का भी ऐलान किया है. उसी से संबंधित प्रोग्राम को मरियम नवाज संबोधित कर रही थी. मरियम नवाज की कैबिनेट ने राज्य के लगभग 22 हजार हिंदुओं-सिखों को 10-10 हजार (लगभग 3 हजार भारतीय रुपये) देने का ऐलान किया है. पंजाब सरकार की तरफ से यह रकम हिंदुओं को दिवाली पर और सिक्खों को गुरु नानक जयंती के मौके पर देने की बात कही गई है. 


Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.