Pakistan Election: पाकिस्तान में लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है. पाक चुनाव में इस बार आतंकियों का बोलबाला दिखने वाला है. 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद की पार्टी ने चुनावों में दमखम दिखाने की पूरी तैयारी कर ली है. हाफिज सईद की पार्टी पीएमएमएल ने पाकिस्तान आम चुनाव में लगभग सभी क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि आतंकी हाफिज सईद का बेटा इमरान खान के खिलाफ चुनाव लड़ेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाक चुनाव में आतंक की एंट्री


26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद ने लाहौर की एनए-127 सीट से नामांकन भरा है. यहां से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी चुनावी मैदान में हैं. बता दें कि मुंबई के 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के एक नए राजनीतिक संगठन ने पाकिस्तान में आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव के लिए अधिकांश राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं.


पीएमएमएल का चुनाव चिन्ह 'कुर्सी'


आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का संस्थापक सईद प्रतिबंधित जमात-उद-दावा (जेयूडी) से जुड़े आतंकी वित्तपोषण मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद से कुछ अन्य नेताओं के साथ 2019 से ही जेल में है. सईद ने पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) नाम से एक अलग राजनीतिक दल बनाया है. पीएमएमएल का चुनाव चिन्ह 'कुर्सी' है. पीएमएमएल के अध्यक्ष खालिद मसूद सिंधु ने एक वीडियो संदेश में कहा कि उनकी पार्टी अधिकांश राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है.


नवाज शरीफ को मिलेगी कड़ी चुनौती


खालिद मसूद सिंधु ने कहा, ‘हम भ्रष्टाचार के लिए नहीं बल्कि लोगों की सेवा करने और पाकिस्तान को एक इस्लामिक कल्याणकारी राज्य बनाने के लिए सत्ता में आना चाहते हैं.’ सिंधु एनए-130 लाहौर से उम्मीदवार है, जहां से पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी चुनाव लड़ रहे हैं. सईद का बेटा तल्हा सईद लाहौर की एनए-127 सीट से चुनाव लड़ रहा है. सिंधु ने सईद के संगठन के साथ अपनी पार्टी का संबंध होने से इनकार किया है.


हाफिज सईद घोषित आतंकवादी


वर्ष 2018 में मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) जमात-उद-दावा का राजनीतिक चेहरा थी. इसने अधिकांश सीट पर विशेषकर पंजाब प्रांत में अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन वह एक भी सीट जीतने में सफल नहीं हुई थी. एमएमएल पर प्रतिबंध के कारण 2024 के चुनावों के लिए पीएमएमएल का गठन किया गया है. हाफिज सईद संयुक्त राष्ट्र द्वारा एक घोषित आतंकवादी है, जिस पर अमेरिका ने एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा है.


(एजेंसी इनपुट के साथ)