Pakistan Nuclear Bomb Threat to India: सीमापार पाकिस्तान के एक जनरल ने भारत को परमाणु बम की धमकी दी है. पाकिस्तान की न्यूक्लियर कमांड अथॉरिटी यानी परमाणु बमों की देख रेख करने वाली संस्था के एक सलाहकार जनरल का बयान आया है. जिसमें उसने भारत के किसी भी कोने में परमाणु बम गिराने का दावा किया है. हालांकि इस धमकी में पाकिस्तान का डर ज्यादा दिख रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाक सेना के पूर्व जनरल ने दी धमकी


पाकिस्तान को आशंका है कि भारतीय एस-400 मिसाइल सिस्टम के सामने उसके पाव- आधा पाव वाले परमाणु बम बेकार हैं. ऐसे में अब खुद पाकिस्तानी सेना के पूर्व जनरल ने एस-400 का नाम लेकर धमकी दी है. पाकिस्तानी सेना के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल खालिद अहमद किदवई नये तरह का परमाणु बम लेकर आए हैं. 


बड़बोले जनरल का दावा है कि पाकिस्तान के पास हर तरह के परमाणु हथियार हैं. जिससे भारत के किसी भी कोने को निशाना बनाया जा सकता है और भारत अपने एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को छिपा नहीं सकता है. हैरानी की बात ये है कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम से ज्यादा कटोरे हैं, जिसे लेकर पाकिस्तान के पीएम और जनरल पूरी दुनिया में घूमते हैं.


'परमाणु बम को लेकर कोई 'नो फर्स्ट यूज' की नीति नहीं'


पाकिस्तान में डींग हांकने वाले जनरल का पूरा बायोडाटा समझ लीजिए. लेफ्टिनेंट जनरल खालिद अहमद किदवई ने हाल ही में इस्लामाबाद परमाणु अप्रसार सम्मेलन में भारत को ये गीदड़भभकी दी. लेफ्टिनेंट जनरल किदवई रिटायर होने के बाद भी पाकिस्तानी न्यूक्लियर प्रोग्राम से जुड़े हुए हैं. इस समय वो पाकिस्तान के परमाणु बमों की देखरेख करने वाली संस्था नैशनल कमांड अथॉरिटी के सलाहकार हैं. 


कुछ दिनों पहले ही किदवई ने कहा था कि पाकिस्तान में परमाणु बम को लेकर कोई 'नो फर्स्ट यूज' की नीति नहीं है. यानी पाकिस्तान बिना किसी उकसावे के दूसरे देश पर परमाणु हमला कर सकता है. यहां बात भारत को निशाना बनाने की हो रही है. पर लेफ्टिनेंट जनरल किदवई ने परमाणु बम के साथ एस-400 की बात इसलिए कही क्योंकि भारत ने इस मिसाइल डिफेंस सिस्टम को पाकिस्तान की सीमा पर तैनात किया हुआ है. ये हवा में ही पाकिस्तान की मिसाइलों को उड़ा सकता है और पाकिस्तान की मिसाइलों के लिये एस-400 की लक्ष्मण रेखा को पार करना नामुमकिन जैसा है.


कंगाल मुल्क अब भी सुधरने को तैयार नहीं


सच्चाई ये है कि पाकिस्तान परमाणु ताकत होने के बावजूद भी भूखा है. उसकी आवाम की हालत ऐसी है कि अगले कुछ समय में शायद शहबाज शरीफ परमाणु बम बेचकर अपने मुल्क का पेट भरेंगे. पर पाकिस्तान के बड़े-नेता अक्सर परमाणु बम को लेकर लंबी-लंबी फेंकते नज़र आते हैं.


भारत को परमाणु धमकी देकर पाकिस्तानी जनरल अपने मुल्क को खुश करना चाहता है लेकिन पाकिस्तान के लोग अपने हुक्मरानों से बम नहीं दो वक्त की रोटी, बिजली और आटा मांग रहे हैं.