Pakistani Actress Nayab Nadeem: पाकिस्‍तान में हर हफ्ते ऑनर किलिंग के नाम पर 22 लड़कियों की हत्‍या कर दी जाती है. ये आंकड़े पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग ने जारी किए हैं, जिनके मुताबिक पाकिस्तान में 2004 से 2016 के बीच 15,222 ऑनर किलिंग हुईं, यानी सालाना 1,170, हर हफ्ते 22 और रोजाना करीब 3. ऑनर‍ किलिंग की शिकार हुई इन लड़कियों में गरीब तबके की महिलएं-लड़कियां तो शामिल हैं ही, पाकिस्‍तान की फिल्‍म इंडस्‍ट्री, ग्‍लैमर इंडस्‍ट्री की लड़कियां भी शामिल हैं. जैसे कुछ साल पहले पाकिस्‍तान की किम कार्दशियन कही जाने वाली कंदील बलोच, एक्‍ट्रेस-मॉडल नायाब नदीम शामिल हैं. आज हम नायाब नदीम मॉडल की हत्‍या की कहानी जानते हैं जिसे गैरत और इज्जत के नाम पर कत्ल कर दिया गया.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: बहुत बुरा होगा अंत...सीमा हैदर की प्रेगनेंसी खबर आउट होने के बाद बिफरा पति गुलाम, जारी किया Video


बिना कपड़ों में मिले शव ने पूरी दुनिया में कराई पाकिस्‍तान की किरकिरी


नायाब नदीम की हत्‍या हुई और उसका शव बिना कपड़ों के मिला था. महिलाओं की सुरक्षा की ऐसी हालत को लेकर पूरी दुनिया में पाकिस्‍तान की भारी किरकिरी हुई थी. पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री, ड्रामा इंडस्‍ट्री की उभरती कलाकार नायाब नदीम की सिर्फ इसलिए हत्‍या कर दी गई थी क्‍योंकि उनके आसपास के लोगों को लगा कि वो उनकी इज्जत पर खतरा हैं.


यह भी पढ़ें: बेहद मॉडर्न हैं पैगंबर के वंशज की रानी, शरणार्थी बनकर आईं थीं देश, अब जाने की कगार पर इनकी सत्ता


फर्श पर पड़ी मिली थी लाश


साल 2021 को जुलाई महीने की दोपहर को लाहौर पुलिस के पास एक शख्स की कॉल आई, जिसने बताया कि वह नायाब नदीम का भाई मोहम्मद नासिर है. जब वो अपनी बहन से मिलने उसके घर पहुंचा तो फर्श पर उसकी बहन नायाब की लाश पड़ी थी, शव पर कपड़े नहीं थे. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मंजर डरा देने वाला था. घर बिखरा हुआ था और नायाब की लाश पर कोई कपड़ा नहीं था. पूछताछ में नासिन ने पुलिस को बताया कि नायाब नदीम (29) उसकी सौतेली बहन थी और मॉडलिंग व एक्टिंग करती थी.


यह भी पढ़ें: 50 रुपए किलो में भारत से गोबर खरीद रहे ये देश, दिनोंदिन बढ़ रही डिमांड, जानें वजह


परिवार के खिलाफ जाकर अपनाया था ये पेशा
 
नायाब नदीम बचपन से ही खूबसूरत थीं और मनोरंजन की दुनिया में खासी रुचि रखती थीं. लिहाजा उन्‍होंने एक्टिंग और मॉडलिंग में ही करियर बनाने का फैसला किया, जो उनके रुढि़वादी परिवार को नागवार गुजरा. परिवार चाहता था कि वह शादी करके घर बसा लें लेकिन नायाब मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाना चाहती थीं. लिहाजा रोज के झगड़ों से तंग आकर नायाब लाहौर के DHA (डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी) के फेज-5 में घर लेकर अकेले रहने लगीं. पिता और उनकी दूसरी पत्‍नी, सौतेले भाईयों से उनकी कम ही मुलाकात होती थी.


रेप नहीं हुआ तो कपड़े क्‍यों उतारे


कई दिनों की जांच-पड़ताल के बाद भी पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा. लेकिन जब नायाब की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई तो उसने पुलिस को टेंशन में डाल दिया. नदीम की मौत नशीली दवा खिलाने और फिर गला घोंटने से हुई थी. लेकिन नायाब का शारीरिक शोषण नहीं हुआ था. ऐसे में बड़ा सवाल ये था कि अगर रेप नहीं हुआ तो उनके कपड़े क्यों उतारे गए. हालांकि पुलिस को सीसीटीवी में एक लड़का नायाब के घर की रेकी करते हुए दिखाई दिया था लेकिन वह अपना चेहरा ढंके था.


बहाने से सौतेला भाई आया घर


जब पुलिस ने नए सिरे से खोजबीन शुरू की तो पता चला कि सौतेला भाई नासिर ही उसका कातिल था. वह बहाने से नायाब के घर आया, उससे उसके करियर को लेकर झगड़ा किया. फिर नशीली दवा खिलाई और गला दबा कर मार डाला. यह हत्‍या चोरी, लूटपाट और रेप की लगे इसलिए घर बिखरा दिया और नायाब के शरीर से सारे कपड़े हटा दिए. फिर खिड़की से कूदकर घर से बाहर निकला और पुलिस को सूचना देकर मजलूम बन गया.


दरअसल, जब पुलिस ने नासिर के फोन की लोकेशन खंगाली तो पता चला कि वह पुलिस को नायाब की हत्‍या की सूचना देने से कई घंटे पहले से उसके घर के आसपास था. इससे भी पुलिस को उस पर शक हुआ, जो बाद में सच भी निकला. बाद में पुलिस ने नासिर को गिरफ्तार कर लिया.


परिवार की इज्‍जत पर लग रहा था दाग


नासिर ने जब इकबाल-ए-जुर्म किया तब बताया कि उसे नायाब नदीम के मॉडलिंग और एक्टिंग करने पर आपत्ति थी. उसने उसे कई बार यह पेशा छोड़ने के लिए कहा लेकिन वह नहीं मानी. साथ ही उसके अलग-अलग लोगों से संबंध थे, जिससे उसके परिवार पर दाग लग रहा था. समाज में बदनामी होने के डर से नासिर ने नायाब का कत्ल करने की साजिश रची और उसे अंजाम भी दे दिया. फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए दुबई से आने और बहन से मिलने की झूठी कहानी सुना दी.


दुनिया में सबसे ज्‍यादा ऑनर‍ किलिंग के मामले पाकिस्‍तान में


दुनिया भर में हर साल 5 हजार ऑनर किलिंग्स होती हैं. इनमें से सबसे ज्‍यादा पाकिस्‍तान में होती हैं. इसे रोकने की कई कोशिशें हुईं लेकिन वे नाकाफी साबित हुई हैं. पाकिस्‍तान सरकार ने किस्तानी मॉडल कंदील बलोच की हत्या के बाद कानून में काफी सख्ती की थी.