Seema Haider: बहुत बुरा होगा अंत...सीमा हैदर की प्रेगनेंसी खबर आउट होने के बाद बिफरा पति गुलाम, जारी किया Video
Seema Haider Pregnant: इधर सीमा हैदर अपने दूसरे पति के साथ आने वाले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. वहां उनके प्रेगनेंट होने की खबर सुनकर पाकिस्तान में बैठे पहले पति गुलाम हैदर ने वीडियो जारी किया है.
Seema Haider Vs Ghulam Haider: अपने प्रेमी की खातिर भारत भागकर आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने वीडियो जारी किया है. इसमें उन्होंने अपने बच्चों को वापस पाने के लिए गुहार लगाई है. साथ ही सीमा और सचिन को लेकर खासी नाराजगी भी जाहिर की है. इस दौरान वह पीएम नरेंद्र मोदी और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी करते हैं. साथ ही भारतीयों को गैरतमंद भी कहते हैं और सचिन-सीमा पर जमकर कटाक्ष करते हैं.
यह भी पढ़ें: बेहद मॉडर्न हैं पैगंबर के वंशज की रानी, शरणार्थी बनकर आईं थीं देश, अब जाने की कगार पर इनकी सत्ता
बच्चों के लिए लड़ता रहेगा बाप
सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने अपने नए वीडियो में फिर से अपने चारों बच्चों को वापस भेजने की मांग की है. गुलाम कहते हैं भारत में कई अच्छे राजनेता हैं, मोदी जी हैं, योगी जी हैं. मैं उनसे गुजारिश करता हूं कि मेरे चारों बच्चों को जो 10 साल से भी छोटे हैं, उन्हें वापस अपने बाप के पास भेज दें. मैं बच्चों का बाप अपने बच्चों को पाने के लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा.
यह भी पढ़ें: 50 रुपए किलो में भारत से गोबर खरीद रहे ये देश, दिनोंदिन बढ़ रही डिमांड, जानें वजह
सीमा-सचिन पर निकाला गुस्सा
भारत में गैरतमंद और अच्छे लोग रहते हैं. हां, कुछ.... लेकिन हमें क्या हमें तो अच्छे लोगों का साथ चाहिए. बाकी का हिसाब खुदा करेगा. मैं ये बात कह सकता हूं कि ऐसे लोगों का अंत बहुत बुरा होगा. सीमा ने शर्म लिहाज को बिल्कुल ही साइड में रख दिया है. वह जो कर रही है, वह कोई भी शर्म वाली औरत नहीं कर सकती है. उसे मजबूर बाप की बद्दुआ जरूर लगेगी.
यह भी पढ़ें: सेना की ताकत बढ़ा रहा पाकिस्तान, चीन से खरीदेगा 40 J-35 स्टील्थ फाइटर, भारत के लिए कितना बड़ा खतरा?
पांचवी बार मां बनने जा रही सीमा हैदर
सीमा हैदर पाकिस्तान के कराची की रहने वाली है. बीते साल वह अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते 4 बच्चों के साथ भारत आ गई थीं. यहां वह नोएडा में अपने प्रेमी सचिन के साथ रहती हैं. उनका कहना है कि उन दोनों नेपाल में शादी कर ली थी. सीमा को गैरकानूनी तरीके से भारत आने पर गिरफ्तार भी किया गया था. फिलहाल वह जमानत पर है और सचिन के साथ नोएडा के रबूपुरा में रहती है.
सीमा और गुलाम के 4 बच्चे हैं. वहीं अब सीमा, सचिन के बच्चे की मां बनने वाली हैं. वह 7 महीने प्रेगनेंट हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी किट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था और खुलासा किया था कि वह प्रेगनेंट है.