Pakistan News: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के लक्की मरवत जिले में एक अनोखा और चिंताजनक विवाद सामने आया है, जहां पुलिस और फौज आमने-सामने आ गए हैं. पुलिसकर्मियों ने हाल ही में प्रदर्शन किया और हड़ताल की, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी फौज और ISI के खिलाफ नारेबाजी की. उनकी मांग है कि फौजी और खुफिया एजेंसी से जुड़े अधिकारी उनके इलाके से हटाए जाएं. इसका कारण तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों द्वारा पुलिसकर्मियों को निशाना बनाए जाने की घटनाओं में इजाफा होना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालिया तनाव तब और बढ़ गया जब TTP के आतंकियों ने लक्की मरवत में एक पुलिसकर्मी के दो भाइयों की हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस के गुस्से ने उबाल लिया, क्योंकि पुलिसवालों का मानना है कि आतंक के बढ़ने की जड़ में पाकिस्तानी फौज और ISI की भूमिका है, जिसके चलते उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है.


TTP के आतंकियों तक पहुंचने के लिए पाकिस्तानी एजेंसियां उनके परिवारों को निशाना बनाती हैं और उन्हें बंधक बनाकर रखती हैं. कई मौकों पर एजेंसियां पैसे लेकर परिवारवालों को छोड़ देती हैं. इसके विपरीत, पाकिस्तानी फौज और खुफिया एजेंसी के लोग सुरक्षित कैंटोनमेंट इलाकों में रहते हैं, जिससे आतंकी उन पर हमला करने से बचते हैं. नतीजतन, पुलिस और स्थानीय लोगों पर आतंकियों की हिंसक कार्रवाई जारी रहती है.


तहरीक-ए-तालिबान के हमले बढ़ने के साथ-साथ पुलिसवालों को लगातार धमकियां भी मिल रही हैं कि वे फौज की मदद न करें. इन घटनाओं से परेशान होकर अब पुलिसवालों ने खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि पाकिस्तानी फौज ने जिस आतंक को खड़ा किया, वह अब उनके नियंत्रण से बाहर हो गया है, और वो आतंकियों से नागरिकों की रक्षा करने में असमर्थ हैं.


स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि पाकिस्तान की सरकार तहरीक-ए-तालिबान को खत्म करने के लिए एक और बड़ा सैन्य अभियान, ऑपरेशन जर्ब-ए-अज्ब, शुरू करने की योजना बना रही है. इस साल के पहले नौ महीनों में TTP ने 57 बड़े हमले किए हैं, जिसमें 34 पाकिस्तानी फौजी और 8 नागरिक मारे गए हैं. इस समय TTP के 8 से 10 हजार आतंकी सक्रिय हैं, और अफगान तालिबान और अल कायदा के साथ उनके संबंध और मजबूत हो गए हैं.


TTP की बढ़ती ताकत और प्रभाव ने पाकिस्तान के लिए एक बड़ा खतरा खड़ा कर दिया है, और सरकार अब इस आतंकवादी संगठन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है.