Ilhan Omar's PoK and Pakistan trip: जम्मू- कश्मीर (Jammu-Kashmir) से धारा 370 और 35 A हटने के बाद से इतना लंबा वक्त बीतने के बावजूद पाकिस्तान की बौखलाहट कम होने का नाम नहीं ले रही है. संयुक्त राष्ट्र (UN) से लेकर दुनिया के हर मंच पर वो कश्मीर-कश्मीर की रट लगाकार भारत के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश करता है. लेकिन अब उसकी पोलपट्टी दुनिया के सामने खुल चुकी है. इसलिए चीन और तुर्की जैसे देशों को छोड़ कर कोई भी उसकी बात नहीं सुनना चाहता है. भारत के हाथों कई बार मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान के हुक्मरानों ने भारत के खिलाफ जहर उगलने के लिए अब जो नया पैंतरा अपनाया है, उसका पर्दाफाश हो गया है. दरअसल इस्लामाबाद की सत्ता पर बैठे लोग अब विदेशी सांसदों को पैसे देकर भारत के खिलाफ बोलने को मजबूर कर रहे हैं. अमेरिका से आई एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान के खर्च पर भारत विरोधी बोल


यहां बात भारत के खिलाफ मुखर होकर बोलने वाली अमेरिकी सांसद इल्हान उमर (Ilhan Omar) की जिन्होंने पिछले साल पाकिस्तान की फंडिंग पर पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर भेजा था. अमेरिकी सरकार ने अपनी सालाना रिपोर्ट में उमर के दौरे को लेकर बेहद सनसनीखेज खुलासा किया है. सरकार ने बताया है कि पिछले साल 18 से 24 अप्रैल के बीच इल्हान की पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) दौरे के लिए पाकिस्तान ने फंडिंग की थी. इसमें उनकी यात्रा से लेकर रहने और खाने का पूरा इंतजाम था. यानी साफ हो गया है कि भारत के खिलाफ बोलने के लिए उन्हें अमेरिका ने नहीं भेजा था, वो पाकिस्तान के खर्च पर प्रोपेगेंडा फैलाने आई थीं.


भारत ने दिया था उमर को जवाब


उमर के पीओके (PoK) दौरे और उनके भारत विरोधी बयानों का उस समय भी भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ा विरोध जताते हुए उन्हें आईना दिखाया था. भारत ने कहा था कि ‘कश्मीर भारत का अंदरूनी मामला है, भारत की क्षेत्रीय अखंडता का कोई भी उल्लंघन नहीं कर सकता.’ 


गौरतलब है कि दुनिया के हर मंच से भारत ये बात साफ कर चुका है कि कश्मीर भारत का अविभाज्य अंग है. इस पर किसी भी अन्य देश को बोलने का अधिकार नहीं है.