Anant Chaturdashi 2024: हिंदू धर्म में भगवान विष्णु को रक्षक कहा गया है. अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु की खास पूजा करने से मान्यता है कि आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं. इस दिन गणेश उत्सव का भी समापन हो रहा है. इस बार अनंत चतुर्दशी की तारीख को लेकर थोड़ी उलझन बनी हुई है. क्योंकि 16 और 17 दोनों दिन चतुर्दशी तिथि पड़ रही है. आइए जानते हैं किस दिन मनाई जायेगी अनंत चतुर्दशी और कब है पूजा और व्रत का मुहूर्त.
Trending Photos
Anant Chaturdashi 2024: भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी मनाई जाती है. साथ ही इसी व्रत रखने की भी मान्यता है. कुछ लोग इस दिन को अनंत चौदस भी कहते हैं. इस दिन भगवान विष्णु और माता पार्वती की पूजा अर्चना करने को बहुत शुभ बताया गया है. माना जाता है इस दिन विधि-विधान से पूजा करने पर भक्तों के मन की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं. इस दिन गणेश उत्सव भी खत्म हो जाता है. गणेश उत्सव के समापन वाले दिन गणेशजी का विसर्जन करने का विधान है.
अनंत चतुर्दशी 2024 की डेट
अनंत चतुर्दशी तिथि की शुरूआत 16 सितंबर के दिन दोपहर 3 बजकर 11 मिनट के बाद शुरू होगी. वहीं 17 सितंबर को सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर चतुर्दशी तिथि खत्म हो जाएगी. शास्त्रों के अनुसार किसी तिथि को मानते समय उसका उदय काल (सुबह का समय) उस दिन की तिथि मानी जाती है. इस प्रकार चतुर्दशी की मान्यता के अनुसार अनंत चतुर्दशी का व्रत 17 सितंबर 2024 को सुबह किया जाएगा. इसी दिन गणेश जी का विसर्जन भी किया जाएगा.
शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 10 बजकर 43 मिनट से 12 बजकर 15 मिनट तक रहेगा. आप इस समय अवधि में कभी भी विष्णु और माता पार्वती की पूजा कर सकते हैं. अनंत चतुर्दशी के दिन सुबह सूर्य उदय से पहले स्नान करें. साफ कपड़े पहनकर छोटी चौकी पर पीला वस्त्र बिछाएं. इस चौकी पर भगवान विष्णु और लक्ष्मी की मूर्ति को स्थापित करें.
ये भी पढ़ें: पन्ना में फिर चमकी किस्मत, किसान को मिला बेहद कीमती 32 कैरेट का हीरा
पूजा में करें ये चीजें
अब पूजा में काम में ली जाने वाली धूप जलाएं और घी का दिपक जलाएं. उन्हें फल और फूल भी अर्पित करें इससे भगवान खुश होते हैं. उसके बाद आरती गाएं और आरती के बाद प्रशाद का भोग लगाएं. सभी परिवार के सदस्यों को भोग दें. भगवान से अच्छे फल की प्राप्ति के लिए प्राथना करें.
इस दिन करें ये काम
इस दिन आपको केले के पौधे की पूजा करने से सुख-समृद्धि प्राप्त हो सकती है. इसके अलावा दान करने से पुण्य मिलता है.लइस दिन ब्राह्मणों को भोजन कराने से जीवन के कष्ट दूर हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल, CM ने इमरजेंसी में लिया सख्त फैसला
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!