पाकिस्तान में सत्तारूढ़ PML-N के कार्यकर्ता सहित 7 लोगों ने लड़की को अगवा कर किया गैंग रेप
पाकिस्तान के लाहौर में 15 साल की एक लड़की को सत्तारूढ़ पीएमएल-एन के एक कार्यकर्ता समेत सात व्यक्तियों ने कथित रूप से अगवा कर उससे सामूहिक बलात्कार और उसका उत्पीड़न किया।
लाहौर : पाकिस्तान के लाहौर में 15 साल की एक लड़की को सत्तारूढ़ पीएमएल-एन के एक कार्यकर्ता समेत सात व्यक्तियों ने कथित रूप से अगवा कर उससे सामूहिक बलात्कार और उसका उत्पीड़न किया।
पुलिस के अनुसार कल सब्जाजार हाउसिंग कॉलोनी में संदिग्धों ने कक्षा दसवीं की इस छात्रा को उसके घर के सामने से अगवा कर लिया। वे उसे एक होटल में ले गया जहां उन्होंने उससे सामूहिक बलात्कार किया।
पुलिस के मुताबिक इस बाबत पीड़िता की शिकायत मिलने पर समीप के एक अस्पताल में उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया जहां उससे बलात्कार एवं उत्पीड़न की पुष्टि हुई। उसके बाद अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी।
पुलिस ने अबतक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि मुख्य आरोपी फरार है। जिस होटल में यह वारदात हुई, पुलिस ने उसे सील कर दिया है और उसके प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है।