इस्लामाबाद: पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने मंगलवार (30 मई) को कहा कि जब तक भारत और पाकिस्तान परस्पर अविश्वास और शत्रुता पर काबू नहीं पा लेते, दोनों देशों के संबंधों में सुधार नहीं हो सकता. इसके साथ ही उन्होंने भारत पर द्विपक्षीय मुद्दों के हल में ‘हठधर्मी’ होने का आरोप लगाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निसार अली खान ने भारत में पाकिस्तान के अगले उच्चायुक्त सोहैल महमूद के साथ एक बैठक में उनसे कहा कि उन्हें दी गयी जिम्मेदारी चुनौतीपूर्ण है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि महमूद अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करेंगे और पाकिस्तान के हितों की रक्षा करेंगे.


महमूद कभी भी नयी दिल्ली रवाना हो सकते हैं और भारत ने उन्हें वीजा जारी कर दिया है. पाकिस्तान के वरिष्ठ राजनयिकों में से एक 55 वर्षीय महमूद भारत में अपनी नयी जिम्मेदारी संभालने के पहले पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठकें कर रहे हैं.


वह अभी तक तुर्की में पाकिस्तान के राजदूत थे और अब वह नयी दिल्ली में अब्दुल बासित का स्थान लेंगे जो तीन साल का अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. यहां जारी एक सरकारी बयान के अनुसार मंत्री ने महमूद से कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति और खुशहाली का ‘सपना’ उस समय तक साकार नहीं होगा जब तक दोनों देशों के संबंध अविश्वास और शत्रुता से प्रभावित रहेंगे.