इस्लामाबाद: पाकिस्तान में एक अध्यापक ने छात्र को इसलिए घास खाने को कहा क्योंकि वह अपना पाठ याद करके नहीं आया था. पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, यह मामला पंजाब प्रांत के लोधरन के फतेहपुर स्कूल का है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वाइरल हुआ है जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि सात साल के कशान को अपने सहपाठियों के सामने पाठ नहीं सुनाने पर घास खाने को मजबूर किया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कशान अपना पाठ याद नहीं कर पाता है और वह इसके बदले में घास खाता है. कशान को ऐसा करने के लिए उसका स्कूल अध्यापक कहता है, जिनकी पहचान हामिद रजा के रूप में की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इस बीच, कशान के पिता मोहम्मद असगर ने बताया कि मामला दो दिन पहले का है. उन्होंने कहा, "टीचर हमारे रिश्तेदार हैं और हमने उन्हें इसके लिए माफ कर दिया है क्योंकि उन्होंने इसे मजाक में किया था." जिला पुलिस अधिकारी मलिक जमील जाफर ने हालांकि पुलिस अधिकारी को इस मामले की जांच करने को कहा है.


उन्होंने टीचर के दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने के भी आदेश दिए हैं. मामले की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने टीचर रजा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.