Sydney Mall News: सिडनी के एक खचाखच भरे मॉल में चाकूबाजी की घटना सामने आई है. ऑस्ट्रेलियाई न्यूज वेबसाइट news.com.au सिडनी के वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन पर हुए हमले में पांच पीड़ितों की मौत हो गई. हमलावर ने नौ महीने के बच्चे सहित कई लोगों को चाकू से वार किया. आठ लोगों लोगों के गंभीर हालत में शहर के अस्पतालों में ले जाया गया, इनमें एक बच्चा भी शामिल था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

news.com.au के मुताबिक एक अकेला आदमी शनिवार दोपहर 3.30 बजे शॉपिंग सेंटर के चारों ओर चाकू लेकर दौड़ने लगा. उसने सेंटर की कई मंजिलों पर लोगों पर चाकू से वार किए. 


एएफपी के मुताबिक चश्मदीदों के मुताबिक घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई, लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भाग रहे थे और पुलिस इलाके को सुरक्षित करने की कोशिश कर रही थी.  कई लोगों ने एक सुपरमार्केट में शरण ली, जहां वे लगभग एक घंटे तक रहे. पुलिस के सायरन और हेलीकाप्टरों की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा.


एक गवाह ने news.com.au को बताया कि उन्होंने लेवल चार पर जेडी स्पोर्ट्स स्टोर के सामने दो युवाओं के शव देखे. वीडियो फ़ुटेज में घटनास्थल पर दर्जनों पुलिस और एम्बुलेंस वाहन दिखाई दे रहे हैं. और सोशल मीडिया पर मौजूद तस्वीरों में कई हताहतों के साथ-साथ एक व्यक्ति एक बड़े चाकू के साथ दिख रहा है.


हालात काबू में
शाम 5.30 बजे के  बाद, पुलिस ने कहा कि स्थिति कंट्रोल में है. एनएसडब्ल्यू पुलिस ने कहा, 'प्रारंभिक पूछताछ से ऐसा लगता है कि इस व्यक्ति ने अकेले ही यह काम किया.'  पुलिस मकसद के बारे में अनिश्चित है लेकिन आतंकवाद सहित 'किसी भी बात से इंकार नहीं कर रही है.'