मां को 118 बार चाकू से गोदा, खुद पुलिस को फोन कर बोला- बॉडी बैग लेते आना

एक स्कूली छात्र ने अपनी मां को 118 बार चाकू से गोद दिया. इसके बाद खुद ही पुलिस को फोन कर जानकारी दी कि मुझे गिरफ्तार कर लो.

1/5

चाकू से 118 वार

हत्या करने वाले छात्र का नाम रोवन थॉम्पसन है. उसने अपनी मां जोआना पर चाकू से 118 वार किए. थॉम्पसन ने चाकू से हमला करने से पहले अपनी मां का गला घोंट दिया. रोवन ने हाल ही में जेंडर स्विच किया था.  यह भी पढ़ें: Jacqueline Fernandez के एब्स देख फिदा हो गए फैंस, Viral हुई ये Photo

 

2/5

माथे, गर्दन और बांह पर कई वार

रोवन थॉम्पसन की मां जोआना थॉम्पसन (50) अपने गांव के घर में सुबह की सैर से वापस आई थीं. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि रोवन ने अपनी मां का पहले गला घोंटा. इसके 10 या 15 मिनट बाद उसने 38 बार माथे पर, 64 बार गर्दन पर और बांह पर 16 बार बेरहमी से वार किए.

3/5

व्यवहार से पुलिस हैरान

इसके बाद थॉम्पसन ने 999 को पर बेहद 'शांत, भावपूर्ण और काफी सामान्य तरीके से कहा, 'मैंने अपनी मां की हत्या की है .... मैंने उसका गला घोंट दिया है. चाकू से मैंने कई वार किए हैं. हैम्पशायर के हैम्बलेडन में थॉम्पसन को घर से गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी का व्यवहार बेहद हैरान करने वाला था.'

 

4/5

कर चुका था आत्महत्या का प्रयास

इसके बाद जो घटना हुई वह बेहद हैरान करने वाली है. रोवन को मानसिक आरोग्यशाला में रखा गया था. मां की हत्या के हत्या के केस में सुनवाई से ठीक चार दिन पहले रोवन मृत मिला है. थॉम्पसन इससे पहले आत्महत्या का प्रयास कर चुका था. इसके बाद से ही उसे मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में भर्ती कराया गया था. वह अवसाद में था.

 

5/5

पिता के साथ रहना चाहता था रोवन

जोआना थॉम्पसन की बहन ने बताया  कि रोवन अपने जादूगर पिता मार्क थॉम्पसन के साथ रहना चाहता था लेकिन वह अलग रहते थे. पिछले कुछ वर्षों से रोवन उदास रहने लगा था. धीरे-धीरे उसका गुस्सा बढ़ता गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link