Virtual Love के लिए लगती है बोली, गुमनाम फैंस को मिलता है TikTok Star का साथ; फीस जानकर टूट जाएगा दिल

नई दिल्ली: गलाकाट स्पर्धा के इस दौर में कभी-कभी ऐसा लगता है मानों कुछ भी टिकाऊ नहीं है. भागदौड़ में समय की कमी के चलते लोग सोशल मीडिया पर ही भावनाओं का इजहार कर रहे हैं. कोरोना के दौर में करोड़ों लोगों की रोजी-रोटी और कमाई पर असर पड़ा तो सस्ता ही बेहतर, यूज एंड थ्रो और दो मिनट में तैयार होने वाले इंस्टेंट फूड के चलन ने जोर पकड़ा. इसी तरह प्यार के मायने भी तेजी से बदलने लगे. इसी तरह लॉकडाउन (Lockdown) की बंदिशों के चलते जहां सामाजिक दूरी का चलन बढ़ा तो कॉन्टैक्टलेस प्रेम का विकल्प भी बाजार में आ गया. हालांकि ये अलग बात है कि ऐसा वर्चुअल प्यार (Virtual Love) करना या उसे निभा पाना सबके बस की बात नहीं है.

1/5

टिकटॉक स्टार का जलवा

पोलैंड की रहने वाली 21 साल की टिकटॉक स्टार (TikTok star) मार्टा (Marta Rentel) चाहने वालों के दिलों पर राज करती हैं. द सन में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक मार्टा वर्चुअल लव (Virtual love) की सर्विस ऑफर करती हैं. इसके लिए बोली लगती है और मिस्ट्री बिडर्स मार्टा का साथ हासिल करने के लिए करोड़ों रुपयों की कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं.

 

फोटो साभार: (Instagram/@martirenti)

2/5

सबके बस की बात नहीं है डिजिटल लव

मार्टा का कहना है कि इस डिजिटल लव से उन्हें लाखों डॉलर की कमाई होती है. वो अपने फैंस की भावनाओं का सम्मान करती हैं. लोगों को उनके साथ इस तरह समय बिताना और प्यार करना अच्छा लगता है. ऐसे में इस काम में कोई बुराई नहीं है.

 

फोटो साभार: (Instagram/@martirenti)

3/5

प्यार के गुमनाम खरीददारों का खुलासा नहीं

मार्टा रेंटल ने अभी तक अपने एक भी ऐसे कस्टमर की पहचान का खुलासा नहीं किया है. हालांकि उन्होंने इस तरह से करोड़ों की कमाई की बात किसी से नहीं छुपाई.

 

फोटो साभार: (Instagram/@martirenti)

4/5

सोशल मीडिया पर किया खुलासा

इंस्टाग्रााम (Instagram) पर @martirenti यूजर नेम से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना चुकीं मार्टा ने अपनी हालिया पोस्ट में लिखा कि उन्होंने कल ही अपने पहले NFT (Non-fungible token) को सोल्ड किया है जिससे उन्हें जबर्दस्त कमाई हुई. ढ़ाई लाख डॉलर की इस डील यानी सौदे में मार्टा के 'डिजिटल प्रेम के पूर्ण अधिकार' का प्रदर्शन शामिल हैं. वहीं मार्टा ने अपने गुमनाम खरीदार के साथ आमने-सामने डिनर पर जाने का वादा किया है. 

 

5/5

25 लाख फॉलोवर्स वाली मार्टा का बिजनेस

दुनिया के कई देशों एग्रीमेंट पर प्रेमी और प्रेमिकाएं मिल जाते हैं. यूके और कनाडा में बसने के लिए तो भारत में भी कॉन्ट्रेक्ट वाली शादियों का चलन बढ़ा है. ऐसे में अपने करीब 25 लाख फॉलोवर्स के दम पर मार्टा करोड़ों में खेल रही हैं. हालांकि मार्टा के बारे में खबर ये भी है कि वो जल्द ही पोलैंड के 'फेम ऑर शेम' वर्जन में दिखाई देंगी.

 

फोटो साभार: (Instagram/@martirenti)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link