Miss Thailand Contest में फोटोशूट करा रही थीं 30 Models, अचानक टूटा पुल और फिर....

थाईलैंड के चियांग माई (Chiang Mai) में मिस थाईलैंड प्रतियोगिता (Miss Thailand Contest) के लिए चल रहे फोटोशूट के दौरान अचानक पुल टूट गया और 30 मॉडल (Models) तालाब में गिर गईं.

1/8

तालाब में गिरीं मॉडल

थाईलैंड के चियांग माई (Chiang Mai) में फोटोशूट के दौरान हादसे के बाद सभी 30 मॉडल तालाब में गिर गईं.

2/8

पुल पर पोज दे रही थीं सभी मॉडल

मिस थाईलैंड प्रतियोगिता के लिए फोटोशूट चल रहा था और एक कैफे में पुल के ऊपर खड़े होकर एक साथ 30 मॉडल पोज दे रही थीं.

3/8

अचानक टूट गया पुल

फोटोशूट के दौरान सभी मॉडल एक साथ वॉकवे (Walkway) पर आ गईं और अचानक पुल टूट गया.

4/8

3 मॉडलों को आई ज्यादा चोट

पानी में गिरने से 3 मॉडलों को ज्यादा चोटें आईं, जबकि बाकी को मामूली चोटें आई हैं. एक मॉडल के माथे पर कट और चोट लगी, वहीं दो अन्य की बॉडी पर कई जगह खरोंच लगी है.

5/8

कैफे मालिक ने दिए 12.36 लाख रुपये

कैफे के मालिक वोरापोत चटकंजना (Worapot Chatkanjana) ने हादसे पर खेद जताया और सभी मॉडलों के इलाज का वादा किया. कैफे मालिक ने ट्रीटमेंट के लिए 12500 पाउंड यानी 1236160 रुपये दिए हैं.

6/8

चेकअप के बाद मिली छुट्टी

हादसे के बाद सभी मॉडलों को चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां मामूली इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.

7/8

ज्यादा वजन के कारण गिरा ब्रिज

कैफे के मालिक वोरापोत चटकंजना (Worapot Chatkanjana) ने हादसे के बाद कहा कि यह ब्रिज काफी मजबूत था. शायद वजन ज्यादा होने के कारण यह गिरा होगा.

8/8

पहले बैंकॉक में होता था आयोजन

इवेंट के डायरेक्टर डॉ. एडिसोर्न सुदेदी (Dr Adisorn Suddee) ने बताया कि पहले यह इस प्रतियोगिता का आयोजन बैंकॉक में किया जाता था, लेकिन इस बार इसे चियांग माई (Chiang Mai) में आयोजित किया गया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link