ये हैं ब्रिटेन के शाही खानदान के 30 Shocking Scandals

Britain के शाही खानदान (Royal Family) के कई स्कैन्डल्स (Shocking Scandals) तो इतने मशहूर हुए हैं कि उन पर फिल्में और डॉक्यूमेंट्रीज तक बन चुकी हैं और दुनियां भर में मशहूर हैं.

1/30

किंग एडवर्ड (8वें) ने प्यार के लिए ठुकराया सिंहासन

एडवर्ड (8वें) ने ब्रिटेन का शाही ताज 1936 में पहना था, लेकिन 1 साल के अंदर ही उसे केवल इसलिए छोड़ दिया, ताकि वो वैलिस सिम्पसन से शादी कर सके. दिलचस्प बात ये है कि जब एडवर्ड ने वैलिस को शादी के लिए प्रपोज किया, तब तक वैलिस दो तलाक ले चुकी थीं, इसलिए पूरे ब्रिटेन में हंगामा मच गया, राजनीतिक ही नहीं सामाजिक रूप से भी. यहां तक कि तलाकशुदा से शादी करने पर चर्च ऑफ इंगलैंड तक ने अपने राजा पर रोक लगा दी और तब राजा ने अपने सिंहासन को छोड़ने का फैसला किया. एक स्कैन्डल के चलते लिए गए इस एक फैसले से पूरे राजवंश की उत्तराधिकार का क्रम ही बदल गया और 10 साल की प्रिंसेज एलिजाबेथ को भविष्य की क्वीन घोषित कर दिया गया.   (प्रतीकात्मक तस्वीर)

2/30

एडवर्ड (8वें) की एडोल्फ हिटलर से दोस्ती

एडवर्ड अष्टम और उनकी पत्नी वैलिस सिम्पसन के बारे में ब्रिटेन के शाही परिवार के समर्थकों को पता है कि ये दोनों एडोल्फ हिटलर से सम्पर्क में थे और कई बार मिल भी चुके थे. इधर दूसरे विश्व युद्ध से पहले ही हिटलर के खिलाफ काफी माहौल बन चुका था. ब्रिटिश इंटेलीजेंस को इन मुलाकातों की खबरें थीं और उन्हें शक ही नहीं पूरा यकीन था कि एडवर्ड कुछ डॉक्यूमेंट्स को सुरक्षित नहीं रख पाए और सिम्पसन के जरिए कुछ सूचनाएं हिटलर तक पहुंच चुकी हैं. ब्रिटिश सरकार ने हिटलर और उनके बीच को रिश्ते को छुपाने के लिए सारे पैतरे अपनाए, लेकिन 1957 में उजागर हुए एक डॉक्यूमेंट ने इसकी पुष्टि कर ही दी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

3/30

जब प्रिंस चार्ल्स ने पी ली एक चैरी ब्रांडी

केवल 14 साल की उम्र में प्रिंस चार्ल्स ने स्टोर्नवे हार्बर गांव के एक पब में एक चैरी ब्रांडी का ऑर्डर दे दिया था. प्रिंस को पता ही नहीं था कि उस वक्त पब में एक टेबलॉयड अखबार का एक रिपोर्टर भी मौजूद था, जिसने प्रिंस का ऑर्डर सुन लिया. उस वक्त बेहद मासूम प्रिंस चार्ल्स ने इस वाकये के बारे में ‘वैनिटी फेयर’ को एक इंटरव्यू में बताया कि, 'मेरे दिमाग में जो ड्रिंक का पहला नाम आया, मैंने ऑर्डर कर दिया क्योंकि एक बार काफी ठंड में मैं इसे पी चुका था.' लेकिन ये मामला चूंकि शाही खानदान से जुड़ा था, तो हर टेबलॉयड ने इसके बारे में छापा और ये एक और रॉयल स्कैन्डल बन गया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

4/30

हैरी के असली पिता को लेकर अफवाह

प्रिंसेज डायना के इतने अफेयर्स के बारे में इंग्लैंड के लोग पढ़ चुके हैं कि ये अफवाह किसी ने उड़ाई कि प्रिंस चार्ल्स, प्रिंस हैरी के असली पिता नहीं हैं, बल्कि वो डायना के किसी और प्रेमी से हैं. इस पर बहुत से लोगों ने यकीन भी कर लिया. वो एक इंटरव्यू में ये कुबूल कर चुकीं थीं कि उनका अफेयर एक नेवल ऑफिसर जेम्स हैविट से है, तो सबने हैरी के पिता के तौर पर हैविट का नाम लेना शुरू कर दिया. लोग हैरी के फेस की तुलना जेम्स हैविट से करने लगे, लेकिन इसमें सच्चाई नहीं थी, क्योंकि डायना का अफेयर हैविट से तब शुरू हुआ था, जब प्रिंस हैरी पैदा हो चुके थे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

5/30

प्रिंस हैरी ने रिहेबिलेशन सेंटर में काटा एक दिन

जब प्रिंस हैरी ने अपने पिता प्रिंस चार्ल्स के सामने ये कुबूल कर लिया कि उसने कई मौकों पर मारिजुआना ली है और कई मौकों पर कम उम्र होते हुए भी ड्रिंकिंग की है, 17 साल के प्रिंस हैरी को एक दिन के लिए रिहेबिलेशन सेंटर में भेज दिया गया. सेंट जेम्स पैलेस के एक अधिकारी ने बताया कि, 'ये एक रास्ता था ये सिखाने का कि ड्रग्स लेने की शुरूआत करने के क्या दुष्परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.' (प्रतीकात्मक तस्वीर)

6/30

जब नाजी कॉस्ट्यूम में हैरी की फोटो ली गई

एक बार प्रिंस हैरी को एक कॉस्टयूम पार्टी में बांह पर नाजी आर्मबैंड पहने हुए पाया गया, इसमें नाजियों का स्वास्तिक जैसा चिन्ह बना था. ब्रिटिश शाही निवास क्लेरेंस हाउस ने फौरन एक स्टेटमेंट जारी किया, 'प्रिंस हैरी ने उनकी वजह से हुए किसी भी अपमान या शर्मिंदगी के लिए माफी मांगी है, उन्हें महसूस हो रहा है कि कॉस्टयूम का ये बहुत गलत चुनाव था.' (प्रतीकात्मक तस्वीर)

7/30

जब नंगे हैरी की तस्वीरें सामने आईं

जब लास वेगास में स्ट्रिप बिलियर्ड्स खेलते हुए जब एकदम नंगे हैरी की तस्वीरें सामने आईं, तो हर कोई हैरान रह गया. 27 साल के प्रिंस हैरी उस वक्त छुट्टियों पर थे, उसके ठीक बाद उन्हें अफगानिस्तान में ब्रिटिश आर्मी की सेवा में जाना था. जब इसके चलते हंगामा हुआ था. इसके बाद हैरी का स्टेटमेंट सामने आया, 'मैंने खुद को गिरा लिया है.' (प्रतीकात्मक तस्वीर)

8/30

शादीशुदा के प्यार में गिरफ्तार हो गईं प्रिंसेज मार्गरेट

प्रिंसेज ने काफी वक्त रॉयल एयरफोर्स के ऑफिसर कैप्टन पीटर टाउनसेंड के साथ गुजारा था, ऐसे में दोनों ही इश्क मे डूब गए. इसमें सबसे दिलचस्प बात ये थी कि पीटर पहले से ही शादीशुदा थे. इस स्कैन्डल का खुलासा 1953 में तब हुआ जब पीटर ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया और प्रिंसेज को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. लेकिन ये रिश्ता भी 2 साल से ज्यादा नहीं चल पाया और दोनों अलग हो गए. बाद में ये स्कैन्डल नेटफ्लिक्स सीरीज 'द क्राउन' में भी फिल्माया गया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

9/30

प्रिंसेज मार्गेरेट ने की फोटोग्राफर से शादी

आमतौर पर शाही खानदान में इश्क हो या ब्रेकअप या तलाक, वो लोग खामोशी से करते हैं, छुपाते हैं. लेकिन प्रिंसेज मार्गेरेट ने अपना एक तलाक ऐलान करके किया. पीटर से तलाक लेने के बाद प्रिंसेज ने एक फोटोग्राफर से शादी कर ली थी, नाम था एंटोनी आर्मस्ट्रोंग जोन्स. 1976 में दोनों अलग हो गए और इसका ऐलान बाकायदा बकिंघम पैलेस से किया गया और इसमें ये भी बताया गया कि तलाक की प्रक्रिया की कोई योजना नहीं है. लेकिन 2 साल बाद ही 1978 में दोनों के तलाक का आधिकारिक ऐलान किया. ऐसा 15वीं सदी में किंग हेनरी अष्टम के करीब 400 साल बाद इस शाही खानदान में किसी ने ऐसा किया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

10/30

जब प्रिंसेज एनी को हो गया था स्टाफ से प्यार

क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की बेटी प्रिंसेज एनी की शादी एक ओलम्पिक घुड़सवार खिलाड़ी के साथ 1992 में उनके तलाक से करीब 20 साल पहले हुई थी. दोनों की शादी के बारे में कहा जाता था कि वो केवल दिखावे के लिए साथ रह रहे हैं, रिश्ते में खुशियां नहीं थीं. बाद में एक ब्रिटिश टेबलॉयड 'द सन' ने दावा किया कि उनके पास प्रिंसेज को लिखे गए वो खत हैं, जो किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपनी पहचान छुपाकर लिखे थे. उन खतों को अखबार ने इस डर से नहीं छापा, क्योंकि कॉपीराइट का केस बन सकता था. लेकिन बाद में ये खुलासा हुआ कि प्रिंसेज उनको घुड़सवारी सिखाने वाले एक ब्रिटिश नेवी अफसर के इश्क में गिरफ्तार हो गई थीं, जिसका नाम था टिमोथी लॉरेंस. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

11/30

प्रिंसेज एनी के पति के लव चाइल्ड का खुलासा

उसका नाम फेलिसिटी टॉन्किन था. जब मार्क फिलिप्स प्रिंसेज एनी के पति थे, तब उनका एक 'वन नाइट अफेयर' न्यूजीलैंड की एक आर्ट टीचर हीदर टॉन्किन के साथ हो गया. वो प्रेग्नेंट हो गई और फिर उनकी बच्ची इस दुनियां में आई, जो अब जारा टिंडाल और पीटर फिलिप्स की सौतेली बहन है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

12/30

मार्क फिलिप्स की 28 साल छोटी महिला से डेटिंग

प्रिंसेज एनी से तलाक के बाद मार्क फिलिप्स के बारे में एक और बड़ी खबर सामने आई, ये 2012 की बात है. फिलिप्स ने खुलासा किया कि वो अपने से 28 साल छोटी 35 साल की लॉरेन हफ के साथ डेट कर रहे हैं, जो एक अमेरिकन ओलम्पिक शो जम्पर है. इस बात का खुलासा फिलिप्स ने अपनी 14 साल की बेटी स्टेफनी से करते हुए कहा कि वो अपनी पत्नी सैंडी से अलग हो रहे हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

13/30

प्रिंस चार्ल्स ने प्रिंसेज डायना की बहन को डेट किया

प्रिंसेज डायना की बड़ी बहन का नाम था लेडी सारा मैककोर्क्यूओडेल. सारा ने ही डायना को कभी प्रिंस चार्ल्स से पहली बार मिलवाया था. 70 के दशक में लेडी सारा का प्रिंस चार्ल्स से रोमांटिक रिश्ता रहा था. लेकिन उनका रोमांस बहुत जल्द ही तब खत्म हो गया, जब सारा ने कहा कि वो प्रिंस चार्ल्स के साथ कभी शादी नहीं करेगी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

14/30

प्रेग्नेंट डायना ने खुद को सीढ़ियों पर गिरा लिया

प्रिंसेज डायना ब्रिटेन के शाही परिवार की सबसे चर्चित सदस्य रही हैं, उनको ‘प्यूपिल्स प्रिंसेज’ कहा जाता है. एक बार एक इंटरव्यू में उन्होंने बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि एक बार प्रिंस चार्ल्स का अटैंशन पाने के लिए खुद को सीढ़ियों से ही गिरा लिया, हैरत की बात ये थी कि वो उस वक्त 4 महीने की प्रेग्नेंट थीं, उनके पेट में प्रिंस विलियम थे. दरअसल ये उन दिनों की बात है जब डायना को प्रिंस चार्ल्स के कैमिला पार्कर से रिश्तों के बारे में पता चला था, वो नाराज थीं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

15/30

प्रिंसेज डायना के अफेयर का खुलासा

1992 की बात है, ब्रिटेन के बड़े टेबलॉयड ‘सन’ ने प्रिंसेज डायना और उनके तथाकथित प्रेमी जेम्स गिल्बी के बीच बातचीत के कई टेप्स की ट्रांसक्रिप्ट रिलीज की. जबकि वो तब भी क्वीन ऐलिजाबेथ के बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स की पत्नी थीं. गिल्वी ने उन फोन कॉल्स में डायना को उनके निक नेम ‘Squidgy’ से 53 बार पुकारा और डायना को बताया कि वो उन्हें कितना प्यार करते हैं. ये अफेयर उस वक्त डायना के निकनेम की वजह से ‘SquidgyGate’ के नाम से मशहूर हुआ था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

16/30

प्रिंस चार्ल्स के डर्टी जोक्स का खुलासा

डायना के जेम्स गिल्बी के साथ रिश्तों के खुलासे के फौरन बाद एक ऑस्ट्रेलियाई मैगजीन ने प्रिंस चार्ल्स और कैमिला पार्कर के बीच 'सैक्सी बातचीत' की रिकॉर्डिंग की ट्रांसक्रिप्ट छाप दी. इन फोन कॉल्स के एक-एक शब्द के खुलासों ने ये साफ कर दिया कि प्रिंस ऑफ वेल्स प्रिंस चार्ल्स अपनी काफी पुरानी दोस्त कैमिला पार्कर के साथ रोमांटिक रिश्तों में भी हैं. ये घटना इतनी चर्चा में आई कि मीडिया ने इसका नाम ‘कैमिलागेट’ रखकर मशहूर कर दिया. इस बातचीत से ये भी पता चला का कि प्रिंस चार्ल्स और कैमिला पार्कर एक दूसरे के साथ काफी अंतरंग और निजी किस्म के ‘डर्टी जोक्स’ भी शेयर करते थे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

17/30

एक इंटरव्यू के चलते चार्ल्स-डायना का तलाक

1995 में प्रिंसेज डायना मार्टिन बशीर के साथ एक विषय पर इंटरव्यू देने के लिए राजी हुई थीं, वो विषय था- हर समय पब्लिक की नजरों के बीच रहने का दवाब झेलना. प्रिंसेज डायना ने उस इंटरव्यू में अपनी प्रेग्नेंसी के बाद के डिप्रेशन और खाना उगलने की बात की भी चर्चा की और तब डायना ने ये भी खुलासा किया कि उनको प्रिंस चार्ल्स और कैमिला पार्कर के अफेयर के बारे में पता था. उन्होंने इस इंटरव्यू में अपने राइडिंग इंस्ट्रक्टर जेम्स हैविट से अपने अफेयर तक के बारे में बता डाला. इसी हंगामाखेज इंटरव्यू के चलते प्रिंसेज डायना और प्रिंस चार्ल्स के बीच 1996 में तलाक हो गया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

18/30

दुर्घटना में बॉयफ्रेंड के साथ डायना की मौत

ब्रिटेन के ही नहीं, बल्कि भारत समेत सारी दुनियां के लोग इस घटना को अभी भी नहीं भूले हैं. दुनियां के हर अखबार में ये खबर छपी थी, यहां तक कि अभी इस घटना की बरसी पर टीवी चैनल्स पर स्पेशल शोज प्रसारित होते हैं. इस दुर्घटना में डायना के साथ उनका तब का बॉयफ्रेंड डोडी अल फयाद की भी मौत हो गई. इस एक्सीडेंट के बाद दुनियांभर की मीडिया ने डायना के डोडी से करीबी रिश्ते और प्रिंस चार्ल्स से खराब हुए रिश्ते आदि के बारे में जमकर खुलासे किए. डायना के और भी रिश्तों की चर्चा की गई. कहा गया कि जिन दिनों वो डोडी से रिश्तों में थीं, उन्हीं दिनों वो पूर्व पार्टनर कैली फिशर से भी रिश्ते में थीं. ये भी कहा गया कि डोडी से रिश्ते से शाही परिवार काफी नाराज था. इधर कैली फिशर ने डोडी पर एक लॉसुइट फाइल कर रखा था, जो उसकी मौत के बाद कैली ने वापस ले लिया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

19/30

सारा फर्ग्युसन के पंजे चाटने की तस्वीर जारी

1986 में सारा फर्ग्युसन की शादी ड्यूक ऑफ न्यूयॉर्क प्रिंस एंड्रयू से हुई थी. 1992 में सारा ने छुट्टियां लीं और यह छुट्टियां उन्होंने अमेरिकी फाइनेंशियल एडवाइजर जॉन ब्रायन के साथ गुजारीं. लेकिन जब पेपराजी मीडिया ने जॉन की वो तस्वीर जारी की, जिसमें जॉन सारा के पैर का पंजा चाट रहे थे, तो हंगामा ही मच गया. सारा और एंड्रयू का वो रिश्ता फिर भी किसी तरह चार साल तक चला और मई 1996 में दोनों के बीच तलाक हो गया. वैसे सारा फर्ग्युसन को निक नेम फर्गी के नाम से ज्यादा जाना जाता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

20/30

फर्गी पर लगा रिश्वत लेने का आरोप

2010 में एक अंडरकवर जर्नलिस्ट फर्गी से बिजनेसमेन बनकर मिला और ऑफर दिया कि अगर वो अपने पूर्व पति प्रिंस एंड्रयू के बारे में कुछ निजी सूचनाएं दे दें तो वो उन्हें 6.33 लाख डॉलर तक देने को तैयार हैं. फर्गी इस जाल में फंस भी गईं और उस अंडरकवर रिपोर्टर को सारी सूचनाएं देने को तैयार भी हो गईं. बाद में जब हंगामा मचा तो फर्गी को माफी मांगनी पड़ गई और फर्गी ने ये भी कहा कि मेरे फैसला लेने में गंभीर कमी हो गई थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

21/30

सोफी रेज जोन्स की टॉपलेस फोटो

1999 में जब सोफी रेज जोन्स की शादी प्रिंस एडवर्ड से होने वाली थी, ब्रिटेन के मशहूर टेबलॉयड ‘सन’ ने सोफी का एक टॉपलेस फोटो कवर पर छाप दिया. बकिंघम पैलेस ने अखबार की इस हरकत की कड़ी निंदा की और कहा कि ये किसी की निजता के उल्लंघन का गंभीर मसला है. टेबलॉयड के संपादक को इस हरकत के लिए माफी मांगनी पड़ गई, माफी के साथ संपादक ने वादा किया कि इसके बाद वो सोफी की कोई भी तस्वीर नहीं छापेंगे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

22/30

केट मिडिलटन की टॉपलेस फोटो

केट मिडलटन और प्रिंस विलियम जब फ्रांस के प्रोवेंस में छुट्टियां मना रहे थे, एक फोटोग्राफर ने एक लोंग रेंज का कैमरा इस्तेमाल करके उनके सन बाथ की फोटो ले ली, जिसमें केट मिडलटन टॉपलेस थीं. जबकि वो किसी सार्वजनिक जगह पर नहीं थीं, बल्कि एक प्राइवेट प्रॉपर्टी में थीं. बकिंघम पैलेस फौरन शाही जोड़े के बचाव में आया, कहा कि शाही जोड़ा एक निजी घर में था, ये सोचना भी मुमकिन नहीं है कि कोई इस तरह भी फोटोज ले सकता है. उसके बाद उस फोटो को छापने वाले पब्लिकेशन और फोटोग्राफर के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करवा दिया गया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

23/30

केट के साथ मर्लिन मुनरो मूमेंट

ब्रिटेन की क्वीन के बारे में मशहूर हैं कि वो किसी से हाथ मिलाती हैं तो ग्लब्स पहने रहती हैं. जब भी पैलेस से बाहर जाती हैं तो अपनी ड्रेस में नीचे की तरफ कुछ भारी सामान इस तरह रखती हैं कि वो ड्रेस हवा से उड़ ना सके, लेकिन प्रिंस विलियम की पत्नी केट मिडिलटन ने उनसे ये सब नहीं सीखा. तभी तो एक बार उनके साथ ‘मर्लिन मुनरो मूमेंट’ हो गया. आपको मर्लिन मुनरो की वो तस्वीर याद होगी, जिसमें उनकी स्कर्ट तेज हवा में उड़ने लगी थी और वो उसे दोनों हाथों से उसे नीचे करने की कोशिश कर रही थीं. यूएस वीकली अखबार ने उनकी वैसी ही तस्वीर अखबार में छाप दी, लेकिन पैलेस ने उस खबर पर कोई प्रतिक्रिया ना देना ही बेहतर समझा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

24/30

मॉडल के साथ प्रिंस विलियम का डांस

प्रिंस हैरी तो अपनी हरकतों के चलते कई बार ना केवल चर्चा में रहे हैं, बल्कि माफी भी मांगते रहे हैं. एक बार तो उनके नंगे होकर बिलियर्ड्स खेलने की फोटो तक सामने आई थीं, लेकिन प्रिंस विलियम के बारे में लोग ऐसा नहीं सोचते थे. एक बार लोगों ने उनको एक मॉडल के साथ डांस करते देखा, माना जाता है कि वो ऑस्ट्रेलिया की सोफी टेलर थीं. ये एक नाइट क्लब की घटना थी, जिसके बारे में कहा जाता है कि ये एक बॉयज स्की ट्रिप थी. हालांकि इस घटना को कोई वीडियो कभी सामने नहीं आया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

25/30

प्रिंस एंड्रयू ने क्वीन से गर्लफ्रेंड को मिलवाया

क्वीन एलिजाबेथ के दूसरे बेटे प्रिंस एंड्रयू ने क्वीन से 1982 में अपनी गर्लफ्रेंड कैथलीन 'कू' स्टार्क से मिलवाया, जिसके साथ उन दिनों वो डेटिंग कर रहे थे. चूंकि स्टार्क ने कुछ बोल्ड किस्म की फिल्मों में भी काम किया था और उनमें उसके कुछ स्टीमी सींस भी थे, ब्रिटिश मीडिया ने वो सब तस्वीरें छापनी शुरू कर दीं. कुछ टेबलॉयड स्टार्क को एक सॉफ्ट पोर्न स्टार की तरह भी पेश करने लगे थे. बाद में इस मुद्दे ने स्टार्क ने केस दर्ज कराया और जीता भी. प्यूपिल मैगजीन ने छापा कि स्टार्क से मिलने से पहले तक क्वीन नहीं जानती थी कि वो फिल्मों में काम करती है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

26/30

प्रिंस एंड्रयू पर सैक्सुअल असॉल्ट का आरोप

2014 में 17 साल की वर्जीनिया रॉबर्ट्स ने आरोप लगाया कि उस पर 'दवाब बनाकर उसे प्रिंस एंड्रयू के साथ तीन अलग अलग जगहों पर नाबालिग होते हुए भी सैक्सुअल रिलेशंस बनाने के लिए मजबूर किया गया.' उसने प्रिंस और उनके अरबपति दोस्त जेफ्री एपिस्टीन पर आरोप लगाया कि वो उसे 'सैक्स स्लेव' की तरह इस्तेमाल कर रहे थे. बकिंघम पैलेस ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और बाद में जज ने कोर्ट के रिकॉर्ड्स से एक मुकदमे का एक एक डॉक्यूमेंट कोर्ट के रिकॉर्ड्स से बिल्कुल हटाने का आदेश दिया. बाद में 2019 में जेफ्री को इन्हीं आरोपों के चलते जेल भेज दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई और प्रिंस को सभी रॉयल ड्यूटीज से हटा दिया गया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

27/30

क्वीन एलिजाबेथ पर लगा आरोप

न्यूज वीक ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की कि ग्रेट ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने 13.1 मिलियन डॉलर का निवेश टैक्स बचाने के लिए गेमैन आइलैंड और बरमूडा में कर दिया है. इस खबर के चलते शाही परिवार और व्यवस्था के विरोधियों के अलावा राजनीतिक पार्टी के लोगों को मसाला मिल गया और वो रानी के निजी फंड्स की जांच करने की मांग करने लगे. तब पता चला कि रानी करीब 15 मिलियन डॉलर का टैक्स इस तरह से बचा रही हैं. पूरे देश में हंगामा मच गया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

28/30

क्वीन एलिजाबेथ और प्रिंस फिलिप्स दूर के कजिन

बिजनेस इनसाइडर ने एक दिन बड़ा दावा किया कि क्वीन एलिजाबेथ और उनके पति प्रिंस फिलिप्स दोनों में एक ही परिवार का खून है. दोनों ही एक दूसरे के कजिन हैं और दोनों का ही परिवार का कनेक्शन क्वीन विक्टोरिया से है. लेख में दावा किया गया कि जहां ऐलिजाबेथ तो अपनी पिता के रिश्ते के नाते सीधे क्वीन विक्टोरिया से जुड़ी हुई थीं, वहीं प्रिंस फिलिप्स अपनी मां की तरफ से शाही परिवार से जुड़ी हुई थीं. यूं भी कई यूरोपीय शाही परिवारों में पहले से भी रिश्ते होते रहे हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

29/30

गुप्त बेटे प्रिंस जॉन के बारे में खुलासा

जॉर्ज पंचम और क्वीन मैरी का एक छठा बेटा भी था, जिसका नाम था जॉन. चूंकि उसे दौरे पड़ने की बीमारी थी, इसलिए शाही परिवार काफी परेशान हो गया. वो नहीं चाहते थे कि उसकी इस बीमारी के बारे में किसी को पता चले और वो उसके बारे में लोगों से छुपाने लगे. किसी को पता ही नहीं चला कि उनका कोई छठा बेटा भी हुआ था. उस दौर में दौरों का कोई इलाज भी नहीं था. इसलिए उसे परिवार से दूर सैंड्रिघम स्टेट के यॉर्क कॉटेज में भेज दिया. वहीं उसकी जिंदगी के आखिरी 4 साल कटे और 13 साल की उम्र में उसकी मौत हो गई. अगर वो जिंदा होता तो क्वीन एलिजाबेथ का अंकल होता.  (प्रतीकात्मक तस्वीर)

30/30

भारतीय लड़के के करीब आ गईं क्वीन विक्टोरिया

अगर आपको ये पता चले कि उनका सबसे करीब का व्यक्ति जिसे वो अपने बच्चों से भी ज्यादा पसंद करती थीं. वो भारतीय था तो आप चौंक जाएंगे. इतनी ज्यादा करीबी थी दोनों के बीच कि जब क्वीन विक्टोरिया की मौत हुई तो उनके बेटे ने अंतिम संस्कार के बाद जो आदेश दिया वो ये था कि क्वीन ने जितने लैटर्स उसे लिखे हैं, वो सब अभी जला दे और परिवार समेत तुरंत भारत वापस चला जाए. उसका नाम था अब्दुल करीम और क्वीन विक्टोरिया से उसकी करीबी वाकई इस कदर थी कि एक बार जब वो थोड़े वक्त के लिए इंडिया वापस गया तो क्वीन विक्टोरिया उसे रोज एक लैटर लिखा करती थीं. अब्दुल करीम आगरा का रहने वाला था, और क्वीन की तिहाई से भी कम उम्र का था. भारतीय राजाओं से मीटिंग के लिए रानी को हिंदी और भारतीय तौर तरीके सिखाने के लिए करीम को लंदन रानी की सेवाओं में भेजा गया था, लेकिन वो उनका एकदम खास बन गया. दो बार के ऑस्कर अवॉर्ड विजेता स्टीफन फ्रेयर्स ने इन दोनों के रिश्तों को लेकर एक बड़ी मूवी बनाई, 'विक्टोरिया एंड अब्दुल', जिसमें अली फजल ने अब्दुल करीम का रोल किया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link