क्या प्रेग्नेंट हैं फरहान अख्तर की दूसरी पत्नी शिबानी दांडेकर? सासु मां शबाना आजमी ने बताया सच
Advertisement
trendingNow12594253

क्या प्रेग्नेंट हैं फरहान अख्तर की दूसरी पत्नी शिबानी दांडेकर? सासु मां शबाना आजमी ने बताया सच

हाल में ही फरहान अख्तर के बर्थडे में शिबानी दांडेकर के लुक को देखने के बाद कुछ लोगों ने कयास लगाए कि फरहान अख्तर की पत्नी प्रेग्नेंट हैं. अब इसपर उनकी सासु मां का रिएक्शन सामने आया है.

 

क्या प्रेग्नेंट हैं फरहान अख्तर की दूसरी पत्नी शिबानी दांडेकर? सासु मां शबाना आजमी ने बताया सच

गुरुवार को फरहान अख्तर की पत्नी शिबानी दांडेकर को लेकर कुछ अफवाहें सामने आईं. कहा गया कि दोनों जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं. सिंगर-एक्ट्रेस जल्द ही मां बन सकती हैं. मगर इन खबरों पर अब शिबानी की सासु मां शबाना आजमी का रिएक्शन सामने आया है. जिन्होंने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है. उन्होंने साफ साफ कहा कि ये सब रूमर्स है. फरहान और शिबानी के माता-पिता बनने वाली खबरें गलत हैं. चलिए बताते हैं आखिर शबाना आजमी ने क्या बताया है.

'ई-टाइम्स' से बात करते हुए शिबानी दांडेकर की प्रेग्नेंसी की खबरों पर शबाना आजमी ने कहा, 'ये बिल्कुल भी सच नहीं है.' इसका मतलब ये कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट नहीं हैं. ये सिर्फ अफवाहें थीं जिसे अब फैमिली मेंबर ने खुद साफ कर दिया है.

प्रेग्नेंट नहीं हैं शिबानी
शिबानी दांडेकर को लेकर ये खबरें तब तेज हुईं जब हाल में ही वह स्पॉट हुईं. मौका था फरहान अख्तर के बर्थडे बैश का. बुधवार की रात वह पार्टी में ढीली कपड़ों में दिखीं तो लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि वह शादी गुडन्यूज सुना सकती हैं. इस दौरान फराह खान, साजिद खान, अनुषा दांडेकर और जावेद अख्तर से लेकर शबाना आजमी भी नजर आईं.

कब हुई थी शादी
ये पहली बार नहीं है जब शिबानी को लेकर प्रेग्नेंसी की खबरें तैरी हो. साल 2022 में भी ऐसी खबरें सामने आई थीं. तब भी उन्होंने कहा था कि वह प्रेग्नेंट नहीं हैं. बात करें फरहान और शिबानी की लवस्टोरी की तो दोनों ने तीन साल एक दूसरे को डेट करा. फिर 19 फरवरी 2022 में शादी रचा ली. 

1 घंटा 45 मिनट की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म, जहां खूबसूरत पत्नी पर है गैर मर्द की गंदी नजर, फिर क्या करती है 'सुंदरी'?

फरहान अख्तर की पहली पत्नी
शिबानी, फरहान की दूसरी पत्नी हैं. इससे पहले उनकी पहली शादी हेयरस्टाइलिस्ट अधुना संग हुई थी. दोनों ने साल 2000 में ब्याह रचाया था. मगर ये रिश्ता कई सालों बाद टूट गया. दोनों ने 2017 में उनका तलाक हो गया था. दोनों के दो बच्चे हैं.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news