इस 9 साल के बच्चे ने पाल रखा है खतरनाक Python, घर से गायब होने के 2 हफ्ते बाद कार की बोनट में मिला

क्या आप सोच सकते हैं कि आपके घर में खतरनाक अजगर (Python) रहता हो. इंग्लैंड के वाइमोंडम (Wymondham) में एक 9 साल के बच्चे ने अजगर पाल रखा है और उसके साथ बड़े आराम से रहता है. दो हफ्ते पहले यह अजगर घर से गायब हो गया था, जो कार की बोनट में मिला है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 23 Jun 2021-8:01 am,
1/5

अजगर को घर में रखता है बच्चा

इंग्लैंड के वाइमोंडम (Wymondham) के रहने वाले एलिस टर्नर (Ellis Turner) ने सांप को पाल रखा है और उसे अपने साथ घर में ही रखता है. (फोटो सोर्स- द सन)

2/5

गले में अजगर लटकाकर घूमता है बच्चा

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, 9 साल के एलिस टर्नर (Ellis Turner) खतरनाक अजगर को अपने गले में बड़े आराम से लटकाकर घूमता है. (फोटो सोर्स- द सन)

3/5

2 हफ्ते पहले गायब हो गया था अजगर

एलिस टर्नर (Ellis Turner) का अजगर 2 हफ्ते पहले रात को घर की खिड़की से निकल गया था और जो उसके सौतेले पिता जिम कैटन (Jim Catton) कार की बोनट में मिला है. (फोटो सोर्स- द सन)

4/5

कार चलने पर भी नहीं भागा अजगर

एलिस की मां सोफी टर्नर (Sophie Turner) ने बताया, 'पिछले 2 हफ्ते में हम कार से डायनाकोर पार्क, ग्रेट यारमाउथ, शॉपिंग और मछली पकड़ने समेत कई जगहों पर गए, लेकिन पूरे समय अजगर (Python) कार की बोनट में छिपा रहा. लग रहा है उसे यह जगह काफी पसंद आ गई थी.' (फोटो सोर्स- द सन)

5/5

कार की बोनट में कैसे मिला अजगर

वाइमोंडम (Wymondham) के सीएसएस ऑटोज के कर्मचारियों को सांप मिला, जब उन्होंने कार की सर्विसिंग के लिए बोनट खोला. इसके बाद उन्होंने सोफी टर्नर के पार्टनर जिम कैटन (Jim Catton) को फोन किया. गैराज के मालिक क्रिन नेवेल ने बतााय कि सांप बड़े आराम से कार की इंजर पर बैठा था. (फोटो सोर्स- द सन)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link