America में चलती Flight का दरवाजा खोल बाहर निकले युवक-युवती, गिरफ्तार
एक और युवती ने चलती हुई फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोल दिया और अपने कुत्ते के साथ वो बाहर निकल गए. इस हरकत के बाद फ्लाइट रद्द करनी पड़ी, दूसरी फ्लाइट से यात्रियों को भेजा गया.
दोनों यात्री गिरफ्तार
न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, घटना सोमवार की है. न्यूयॉर्क से अटलांटा (Atlanta) के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट में यह घटना हुई है. घटना को 31 वर्षीय एन्टोनियो मर्डोक और 23 साल की ब्रिअना ग्रेसो ने अंजाम दिया है. पुलिस ने दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया है. हरकत करने वाले दोनों यात्री फ्लोरिडा (Florida) के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
कुत्ता भी था फ्लाइट में
एन्टोनियो मर्डोक और ब्रिअना ग्रेसो चलती हुई फ्लाइट के दरवाजे खोलकर स्लाइडर एक्टिवेट कर बाहर निकल गए. उनके साथ एक कुत्ता भी था जिसे भी वह बाहर निकाल कर ले गए. डेल्टा एयरलाइंस (Delta Air Lines) के प्रवक्ता के मुताबिक विमान जब उड़ान भरने के लिए रनवे की ओर बढ़ रहा था, उसी दौरान ये घटना हुई.
रद्द करनी पड़ी फ्लाइट
अचानक की गई इस हरकत से फ्लाइट में सवार यात्री सन्न रह गए. तमाम लोगों की जान खतरे में पड़ गई. घटना के बाद सभी यात्रियों को फ्लाइट से उतार दिया गया और उन्हें दूसरी फ्लाइट से भेजा गया. यह फ्लाइट रद्द करनी पड़ी.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 14: Rakhi Sawant जल्द बनेंगी मां, पति रितेश ने कर ली है Family Planning
पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर
बताया जा रहा है कि इमरजेंसी गेट खोलकर बाहर निकलने से पहले दोनों यात्री विमान में असहज महसूस कर रहे थे. वे दोनों बार-बार अपनी सीट चेंज कर रहे थे. गिरफ्तारी के बाद एन्टोनियो मर्डोक ने कहा है कि वह पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर से ग्रसित है.
कोर्ट में चलेगा मुकदमा
पुलिस ने एन्टोनियो मर्डोक और ब्रिअना ग्रेसो पर आपराधिक गतिविधि और खतरा पैदा करने के आरोप के तहत कार्रवाई की है. हालांकि पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को बाद में छोड़ दिया. अदालत में दोनों के खिलाफ मामला चलेगा. यह भी पढ़ें: Russia के राष्ट्रपति Vladimir Putin ने बनाया नया कानून, पद से हटने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं होगी; न चलेगा मुकदमा