मॉस्को से मिन्स्क तक विरोध, फिर भी स्कीइंग का मजा लेते दिखे व्लादिमीर पुतिन और लुकाशेंको

व्लादिमीर पुतिन और एलेक्जेंडर लुकाशेकों दोनों ही अपने घर में विरोध प्रदर्शन झेल रहे हैं. लेकिन इस मुलाकात के दौरान पर दोनों ही नेताओं के चेहरे पर मुस्कान बनी रही. खास बात ये है कि दोनों ही नेता अपने विरोधियों को कुचलने के लिए जाने जाते हैं.

1/5

विरोध से नहीं पड़ता पुतिन-लुकाशेंकों को फर्क!

रूस और बेलारूस की सरकारें पिछले एक साल से लगातार विद्रोह झेल रही हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर को पिछले दो दशकों में सबसे तीखा विरोध नवेलनी और उनके समर्थकों का झेलना पड़ा है, जबकि पिछले साल के चुनाव से कुछ समय पहले से ही बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको जोरदार विरोध प्रदर्शन झेल रहे हैं. लेकिन इन नेताओं को इससे ज्यादा फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है. 

(तस्वीर: ट्विटर/KremlinRussia_E)

2/5

स्कीइंग करके मिटाई थकान

व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin)  और एलेक्जेंडर लुकाशेकों ने 22 फरवरी को सोची में मुलाकात की. दोनों नेताओं ने मुलाकात के दौरान अपनी थकान भी मिटाई और अपने इरादे भी जता दिए. दोनों ने स्कीइंग करके अपनी थकान मिटाई.

(फाइल फोटो)

3/5

ट्रिप के दौरान बातचीत

सोची में दोनों नेता पूरे दिन साथ रहे. उन्होंने स्नोबाइक भी चलाई. तस्वीरों में दोनों नेता एक-दूसरे के साथ काफी सहज नजर आ रहे हैं. बता दें कि दोनों नेताओं की दोस्ती बहुत पुरानी है. एलेक्जेंडर लुकाशेकों (Alexander Lukashenko) को पश्चिमी देशों का विरोध झेलना पड़ता है. ऐसे में उन्हें जब भी जरूरत पड़ती है, वो मदद के लिए पुतिन की तरफ देखते हैं. पिछले साल सितंबर में रूस ने 1.5 बिलियन डॉलर का लोन बेलारूस को दिया. उस समय बेलारुस में जोरदार विरोध प्रदर्शन चल रहे थे. 

(फाइल फोटो)

4/5

पहले काम, फिर खेल कूद

व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और एलेक्जेंडर लुकाशेकों (Alexander Lukashenko) ने मुलाकात के पहले एक घंटे में गंभीर मुद्दों पर बातचीत की. उसके बाद दोनों नेताओं ने स्कीइंग की और फिर दोनों नेताओं ने साथ में डिनर भी किया. वैसे, सोची को रूस की रिजॉर्ट सिटी के तौर पर भी जाना जाता है. 

(फाइल फोटो)

5/5

चेहरे पर मुस्कान

व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और एलेक्जेंडर लुकाशेकों (Alexander Lukashenko) दोनों ही अपने घर में विरोध प्रदर्शन झेल रहे हैं. लेकिन इस मुलाकात के दौरान पर दोनों ही नेताओं के चेहरे पर मुस्कान बनी रही. खास बात ये है कि दोनों ही नेता अपने विरोधियों को कुचलने के लिए जाने जाते हैं.

(फाइल फोटो)

ये भी पढ़ें: Ind vs Eng: डे-नाइट टेस्ट से पहले Virat Kohli की ललकार, 'गेंद स्विंग हुई तो पड़ेंगे भारी'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link