Hong Kong में बेचा गया एशिया का सबसे बड़ा अपार्टमेंट, कीमत आपको भी कर सकती है हैरान
क्या आपको पता है कि एशिया का सबसे महंगा अपार्टमेंट (Most Expensive Apartment) कहां पर है? अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि ये हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) में स्थित है. टाइकून विक्टर ली (Tycoon Victor Lee) की कंपनी सीके असेट होल्डिंग्स लिमिटेड (CK Asset Holding Limited) ने हाल ही में इसे बेचा है, जिसकी कीमत सुन सभी हैरान हैं.
420 करोड़ में बेचा गया अपार्टमेंट
AFP की एक रिपोर्ट के अनुसार, हॉन्ग कॉन्ग के प्रसिद्ध बिजनेसमैन विक्टर ली की कंपनी ने 5 बेडरूम वाले इस अपार्टमेंट को 59 मिलियन डॉलर यानी करीब 430 करोड़ रुपये में बेचा है.
इन विशेष सुविधाओं से है लैस
शहर के सबसे पॉश इलाके 21 बोरेट रोड प्रोजेक्ट में स्थित ये अपार्टमेंट सबसे खास है. इसमें पांच बेडरूम, स्विमिंग पूल, प्राइवेट रूफ, और 3 पार्किंग स्पेस जैसी सुविधाएं हैं.
3378 वर्ग फिट में बना है अपार्टमेंट
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये अपार्टमेंट 3378 वर्ग फिट में बना हुआ है, जिसे 17,500 डॉलर यानी लगभग 12 लाख 80 हजार रुपये प्रति वर्ग फिट की दर से बेचा गया है. इससे पहले माउंट निकलसन स्थित एक लग्जरी अपार्टमेंट सबसे महंगा था जिसे 2017 में बेचा गया था.
लग्जरी अपार्टमेंट्स का मार्केट है हॉन्ग कॉन्ग
ब्लूमबर्ग इंटेलिजेन्स के एनालिस्ट पैट्रिक वोंग ने बताया कि हॉन्ग कॉन्ग दुनिया के सबसे महंगे लग्जरी अपार्टमेंट्स का मार्केट है और इस अपार्टमेंट की बिक्री से लोगों का ध्यान एक बार फिर इसकी तरफ आकर्षित होगा.
कोरोना से पहले ये थी कीमत
रियल एस्टेट फर्म (CBRE) की 2019 में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी के लिए सबसे महंगे शहर के रूप में हॉन्ग कॉन्ग को प्रति वर्ग फिट 2,091 डॉलर की औसत कीमत के साथ स्थान दिया गया है.