यहां मिल रहा है सेक्स वर्कर्स के साथ फ्री समय बिताने का मौका, पूरी करनी होगी ये शर्त

कोरोना वायरस से लड़ाई में Vaccine जरूरी हथियार है, लेकिन इसके बावजूद लोग वैक्सीन लगवाने को तैयार नहीं हैं. यही वजह है कि उन्हें वैक्सीनेशन सेंटर लाने के लिए तरह-तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं. इसमें डिस्काउंट, फ्री बीयर का लालच शामिल है, लेकिन ऑस्ट्रिया (Austria) की राजधानी वियना में जो ऑफर मिल रहा है, उसे सुनने के बाद शायद आपका सिर भी चकरा जाएगा.

1/4

‘फन पलास्ट ब्रोथल लाया अनोखा ऑफर

‘इंडिपेंडेंट’ की रिपोर्ट के अनुसार, वियना (Vienna) में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने वालों को सेक्स वर्कर (Sex Workers) के साथ मुफ्त में कुछ समय बिताने का ऑफर दिया जा रहा है. ‘फन पलास्ट’ नामक ब्रोथल ये अनोखा ऑफर लेकर आया है. ब्रोथल अपने यहां भी वैक्सीनेशन (Vaccination) की सुविधा उपलब्ध करा रहा है. (सांकेतिक फोटो: theblindside)

2/4

Offer का लाभ उठाने पहुंच रहे लोग

ऑफर में कहा गया है कि वैक्सीनेशन करवाने वाला शख्स अपनी पसंद की सेक्स वर्कर के साथ 30 मिनट मुफ्त बिता सकेगा. खास बात ये है कि लोग इस ऑफर का लाभ उठाने पहुंच भी रहे हैं. ब्रोथल का कहना है कि वैक्सीनेशन को बढ़ावा देना सबकी जिम्मेदारी है और उसी को समझते हुए ये ऑफर दिया जा रहा है. (सांकेतिक फोटो: Metro UK)  

3/4

इसलिए देना पड़ा ये ऑफर

ऑस्ट्रिया में अभी केवल 64 प्रतिशत लोगों को पूरी तरह से टीका लगाया गया है. सरकार टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए सख्त फैसले भी लिए गए हैं. जैसे रेस्तरां, पब, सैलून और अन्य सार्वजनिक जगहों पर बिना वैक्सीन वाले लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है. देश में सख्त नियम लागू हैं, जिसके तहत होटल और सिनेमाघरों या फिर 25 से अधिक लोगों के कार्यक्रम में जाने के लिए पूर्ण टीकाकरण का प्रमाणपत्र या फिर कोरोना वायरस से रिकवरी का प्रमाणपत्र देना आवश्यक है. (सांकेतिक फोटो: Theguardian) 

 

4/4

अधिकारियों को भी है उम्मीद

ऑस्ट्रिया में बड़ी संख्या में लोग ब्रोथल जाते हैं, ऐसे में सेक्स वर्कर के साथ मुफ्त समय बिताने का ऑफर कारगर हो सकता है. प्रशासन से जुड़े अधिकारी भी मानते हैं कि ‘फन पलास्ट’ की ये पहल वैक्सीनेशन की रफ्तार को तेज करने में मददगार हो सकती है. (सांकेतिक फोटो: Harpersbazaar) 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link