Canada: पति के सपने में देखे नंबर पर महिला ने लगाई Lottery, जीती 344 करोड़ रुपये

टोरंटो: सोते हुए सपने देखना बेहद आम बात है, लेकिन जब कुछ अच्छे सपने सच हो जाएं तो इंसान खुशी से झूम उठता है. ऐसा ही कुछ हुआ है कनाडा (Canada) की रहने वाली डेंग प्रवातौडोम (Deng Pravatoudom) के साथ, जिनके पति ने एक सपना देखा और दोनों की किस्मत बदल गई. (फोटो सोर्स- डेंग प्रवातौडोम फेसबुक)

1/5

पति ने सपने में देखा था नंबर

टोरंटो (Toronto) की रहने वाली डेंग प्रवातौडोम (Deng Pravatoudom) के पति ने सपने में एक नंबर देखा था. उसी नंबर का इस्तेमाल कर डेंग ने एक लॉटरी खरीदी, जिसने दोनों को मालामाल बना दिया.

2/5

लॉटरी में जीते 344 करोड़ रुपये

ओंटारियो लॉटरी और गेमिंग कार्पोरेशन (OLG) के अनुसार, डेंग प्रवातौडोम (Deng Pravatoudom) ने 1 दिसंबर 2020 को सपने में देखे नंबर का इस्तेमार कर लॉटरी टिकट खरीदी, जिसमें उन्होंने 6 करोड़ कनाडाई डॉलर यानी 344 करोड़ रुपये जीत लिए.

3/5

20 साल पहले देखा था सपना

डेंग प्रवातौडोम (Deng Pravatoudom) ने बताया कि उनके पति ने दो दशक पहले कुछ नंबरों के बारे में एक सपना देखा था और जैकपॉट जीतने के लिए वह तब से उन्हीं नंबरों की लॉटरी खरीद रही थीं.

4/5

कोरोना काल में चली गई थी नौकरी

OLG की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना काल में डेंग प्रवातौडोम (Deng Pravatoudom) ने कहा, 'मैं और मेरे पति 40 सालों से एक सामान्य मजदूर की तरह काम कर रहे थे, लेकिन काफी मेहनत के बाद भी कुछ पैसे बचा नहीं पा रहे थे. कोरोना काल में स्थिति ज्यादा खराब हो गई, जब हमारी नौकरी चली गई. अब इन पैसों से मदद मिल जाएगी.'

5/5

कैसे खर्च करेंगी पैसे

डेंग प्रवातौडोम (Deng Pravatoudom) ने बताया कि लॉटरी के पैसे मिलने के बाद जिंदगी बहुत आसान हो जाएगी. उन्होंने कहा कि वह इन पैसों को बच्चों की पढ़ाई के अलावा गाड़ी और घर खरीदने में करेंगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link