Coronavirus: क्लोराइड स्विमिंग पूल में सर्वाइव नहीं कर पाता कोरोना वायरस, संक्रमण का खतरा कम

लंदन बेस्ड एक्टपर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस क्लोरीन मिक्स्ड पानी में सिर्फ 30 सेकेंड ही सर्वाइव कर पाता है.

1/5

क्लोराइड स्विमिंग पूल कोरोना से सुरक्षित

लंदन: क्या कोरोना संक्रमण के डर से आप स्विमिंग पूल में जाने से डर रहे हैं? क्या आप को लगता है कि आप स्विमिंग पूल में उतरेंगे और निकलते समय कोरोना वायरस अपने साथ लेकर आएंगे? तो जनाब, ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल, ब्रिटेन के रिसर्चर्स ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि कोरोना वायरस क्लोरीन की एक निश्चित मात्रा वाले पानी में सर्वाइव ही नहीं कर सकता. 

2/5

सिर्फ 30 सेकेंड में काम तमाम

लंदन बेस्ड एक्टपर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस क्लोरीन मिक्स्ड पानी में सिर्फ 30 सेकेंड ही सर्वाइव कर पाता है. इसका मतलब साफ है कि क्लोरीन मिक्स्ड पानी वाले स्विमिंग पूल में नहाना पूरी तरह से सुरक्षित है. इंग्लैंड के वाटर बेबीज और रॉयल लाइफ सेविंग सोसायटी ने मिलकर इस शोध को अंजाम दिया. 

3/5

लैब टेस्टिंग के नतीजे आए

शोधकर्ताओं ने कहा कि हमने विशेष लैब में इस बात की टेस्टिंग की और पाया कि क्लोराइड वॉटर में कोरोना वायरस सर्वाइव नहीं कर पाया. बता दें कि पिछले सप्ताह ब्रिटेन में खेल कूद की गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं और स्विमिंग जैसी प्रतियोगिताओं की तरफ देश बढ़ रहा है.

 

4/5

एक लीटर पानी में 1.5 मिलीग्राम क्लोरीन

डेलीमेल की खबर के मुताबिक, प्रोफेसर बार्क्ले और उनके साथियों ने पाया कि एक लीटर पानी में 1.5 मिलीग्राम क्लोरीन मिलाने से पानी में हाईड्रोजन का स्तर 7-7.2PH रह जाता है. जिसकी वजह से कोरोना वायरस की क्षमता एक हजार गुना घट जाती है, वो भी सिर्फ 30 सेकंड में.

5/5

शानदार खबर

इस शोध के नतीजे जारी करने वाले विशेषज्ञों ने कहा कि अगर स्थानीय प्रशासन निश्चित मात्रा में क्लोरीन का इस्तेमाल करे, तो निश्चित तौर पर इसका फायदा मिल सकता है. उन्होंने इसे शानदार खबर बताया और कहा कि इससे जिंदगी के दरवाजे खुलेंगे.

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड: शारीरिक संबंध बनाने के दौरान बिना पूछे निकाला कंडोम, अब जाना पड़ेगा जेल

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link