Scotland: कई दशक से वीरान था ये Haunted House, खोज के दौरान सामने आयी ये सच्चाई

नई दिल्ली: यूं तो पूरी दुनिया रहस्य, रोमांच और अजूबों से भरी हुई है. कहीं पर प्रकृति के खूबसूरत नजारे हैं, तो कहीं पर सुदूरवर्ती इलाको में बने वो घर जहां लंबे समय से इंसानों की आमद न होने की वजह से वो भूतिया खंडहर में तब्दील हो गए. ऐसे ही एक रहस्यमयी यानी भूतिया महल का खुलासा ब्रिटेन (UK) के एक्सपर्ट एडम मार्क ने किया है जो बीते 50 साल से बंद था. आइये जानते हैं क्या हुआ जब एडम खुद इस वीरान और उजाड़ दुनिया में पहुंचे.

1/5

स्कॉटलैंड का भूतिया महल

UK में रहने वाले अर्बन एक्सप्लोरर एडम मार्क (Adam Mark) दुनियाभर में दशकों से बंद पड़े घरों की खोज करते हैं. वो ऐसी रहस्यमयी जगहों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करते हैं. जो उनकी हॉबी और पेशा दोनों हैं. हमारी सहयोगी वेबसाइट zeenews.india.com में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक इसी सिलसिले में वो स्कॉटलैंड के इस घर में पहुंचे, जहां की अजीबोगरीब चीजें देखकर वो हैरान रह गए.

 

2/5

दशकों से पसरा सन्नाटा

दूर से देखने में बेहद विराट और महलनुमा ये आशियाना करीब 50 साल से बंद पड़ा था. मार्क एडम को इस घर के अंदर से सन 1970 के कागज और सामान मिले थे. लेकिन, उन्हें यह समझ में नहीं आया कि परिवार ने इस घर को आखिर क्यों छोड़ा था?

 

3/5

निकल गई चीख

एडम को इस घर के किचन में एक बिल्ली की बॉडी दिखी, जो ममी बन चुकी थी. लेकिन लोग हैरान हैं इसके साथ क्या हुआ होगा. लोग इसलिए भी हैरान हैं कि जब यहां से सभी इंसान चले गए तो ये बिल्ली क्यों नहीं गई?

4/5

ये किसकी गुड़िया थी?

इस हॉन्टेड हाउस से एडम को एक डरावनी गुड़िया भी मिली. इससे पता चलता है कि इस परिवार में कोई मासूम बच्ची भी रही होगी जिसे खेलने के लिए ये गुड़िया दी गई होगी.

 

5/5

डाइनिंग टेबल से मिले संकेत

ये घर दशकों से बंद पड़ा था जिसकी वजह से इसकी छत का प्लास्टर टूट के गिरने लगा था. वहीं ड्राइंग रूम में लगे सोफे और टेबल्स टूटने लगे थे. इस घर की डाइनिंग टेबल पर सजी हुई प्लेटों को देखकर ऐसा लग रहा था कि यहां पर रहने वाले लोग खाने की तैयारी कर रहे थे. फिर अचानक ऐसा क्या हुआ होगा जो ये बड़ा सा घर लंबे समय तक वीरान रहा. एडम का कहना है कि हॉन्टेड हाउस जैसे दिख रहे इस घर में दाखिल होने के बाद एक एक बार तो चीख निकल गई थी.

 

(All Pic Courtesy: Adam Mark Explores YouTube Channel)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link