'स्त्री 3' में अक्षय कुमार की एंट्री पक्की! दिनेश विजान ने उन्हें बताया मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का 'थानोस'
Advertisement
trendingNow12589387

'स्त्री 3' में अक्षय कुमार की एंट्री पक्की! दिनेश विजान ने उन्हें बताया मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का 'थानोस'

Akshay Kumar Stree 3: पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ में अक्षय कुमार ने एक छोटा सा कैमियो किया था, जो ‘स्त्री 3’ में एक बड़ा रोल बनने वाला है, जिसका खुलासा खुद दिनेश विजान ने किया. 

Akshay Kumar In Stree 3

Akshay Kumar In Stree 3: पिछले साल बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार की 4 फिल्में रिलीज हुईं थी 'बड़े मियां छोटे मियां', 'सरफिरा, 'खेल खेल में' और 'सिंघम अगेन'. इन फिल्मों मे से सिर्फ 'सिंघम अगेन' सक्सेस हो पाई थी. इसके अलावा, अक्षय ने फिल्म 'स्त्री 2' में एक कैमियो भी किया था, जिसको खूब पसंद किया गया था और इसकी काफी चर्चा भी हुई थी और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी हिट रही. 

ये फिल्म अब तक 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई के साथ बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. फिल्म में अक्षय ने सरकाटा के वंशज का किरदार का निभाया था. ऐसे में अब फैंस ये जानना चाहते हैं कि क्या अक्षय ‘स्त्री 3’ में अपना किरदार दोहराएंगे? क्या उनका रोल और बड़ा होगा? हाल ही में मैडॉक फिल्म्स ने अपनी नई फिल्मों का ऐलान किया और बताया कि ‘स्त्री 3’ अगस्त, 2028 में रिलीज होगी.

‘स्त्री 3’ का हिस्सा होंगे अक्षय कुमार

‘स्काई फोर्स’ के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय ने इसे दिनेश विजन के साथ अपनी डेढ़ फिल्म बताया. जब उनसे पूछा गया कि क्या वे इस हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बने रहेंगे? तो उन्होंने कहा, 'क्या कहूं? ये तो दिनेश और ज्योति (देशपांडे; प्रोड्यूसर) तय करेंगे. पैसे तो वही लगाएंगे और अमर कौशिक को डायरेक्ट करना है'. अक्षय की बात खत्म होने के बाद दिनेश ने इस पर मुहर लगाते हुए कहा, 'बिल्कुल, वे इस यूनिवर्स का हिस्सा हैं! वे हमारे थानोस हैं'. 

अगर बन जाती बात, तो पिता आमिर की इस फिल्म से होता बेटे जुनैद का डेब्यू; 'लापता लेडीज' में भी आते नजर

‘स्त्री 2’ में अक्षय का कैमियो  

‘स्त्री 2’ में अक्षय ने एक छोटा सा किरदार निभाया था, जिसमें वो मानसिक रूप से बीमार पागलों के अस्पताल में भर्ती होते हैं. साथ ही उनके नाम का भी खुलासा नहीं हुआ था. फिल्म में उन्हें सरकटा के वंश का आखिरी सदस्य बताया गया था, जो उसको खत्म करने की चाबी रखता है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या भविष्य में अक्षय किसी सोलो हॉरर-कॉमेडी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे, जिसको लेकर उनके फैंस भी एक्साइटेड हैं. 

अक्षय के अलावा था वरुण धवन का कैमियो 

‘स्त्री 2’ पिछले साल अगस्त में रिलीज हुई थी. अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग डेढ़ महीने तक कब्जा जमाए रखा था और भारत में 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी मुख्य भूमिका में थे. अक्षय के अलावा फिल्म में वरुण धवन के 'भेडिया' का कैमियो भी था, जो दर्शकों को बेहद पसंद आया था. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news