England की इस कंपनी ने शुरू की नेकेड क्लीनिंग सर्विस, डिमांड इतनी कि नौकरानियों के लिए लगी वेटिंग लिस्ट

कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण कई बिजनेस को नुकसान का सामना करना पड़ा, तो कई बंद हो गईं. इससे निपटने के लिए इंग्लैंड की एक कंपनी ने ऐसा आइडिया निकाला है कि आज इसके क्लाइंट वेटिंग लिस्ट में हैं. इंग्लैंड के प्लाईमाउथ में स्थित `द नेकेड क्लिनिंग` नाम की ये कंपनी मेड (घरों में काम करने वाले हेल्पर) उपलब्ध कराती है. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 30 Dec 2020-2:42 pm,
1/8

टॉपलेस और नेकेड क्लीनर्स

'द नेकेड क्लिनिंग' कंपनी घरों में साफ-सफाई के लिए टॉपलेस और नेकेड क्लीनर्स की सेवाएं उपलब्ध करा रही है.

2/8

फिलहाल ब्रिटेन में है सर्विस

डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, मेड उपलब्ध कराने वाली 'द नेकेड क्लिनिंग' नाम की ये कंपनी इंग्लैंड के प्लाईमाउथ में स्थित है और निक्की बेल्टन (Nikki Belton) कंपनी की निदेशक हैं. द नेकेड क्लिनिंग कंपनी की फिलहाल ब्रिटेन में ही सर्विस देती है.

3/8

जल्द इन देशों में सर्विस शुरू करने की योजना

निक्की बेल्टन (Nikki Belton) ने बताया कि जल्द ही 'द नेकेड क्लिनिंग' की फ्रेंचाइजी पूरी दुनिया में शुरू करने का प्लान है. निक्की कहती हैं अब हमारे पास फ्रेंचाइजी मॉडल है और हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही इस सर्विस को अमेरिका, कनाडा, नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया में शुरू कर सकते हैं.

4/8

लॉकडाउन के बाद बढ़ी डिमांड

निक्की बेल्टन ने बताया कि लॉकडाउन के बाद हमारी सर्विस की डिमांड काफी बढ़ गई है और सफाईकर्मियों के लिए वेटिंग लिस्ट चल रही है. हम सफाईकर्मी और क्लाइंट दोनों के लिए एक सुरक्षित बुकिंग सिस्टम उपलब्ध कराते हैं.

5/8

सोशल मीडिया पर हुई काफी आलोचना

निक्की बेल्टन (Nikki Belton) बताती है कि जब उन्होंने इस सर्विस को शुरू किया, तब काफी ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा.

6/8

क्यों शुरू की ऐसी सर्विस

निक्की बेल्टन (Nikki Belton) का कहना है कि यह काम उन्होंने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शुरू किया है. एक महिला ही दूसरी महिला को सशक्त बना सकती है.

7/8

बिना कपड़ों की मेड करती हैं घर का काम

'द नेकेड क्लिनिंग' कंपनी से रजिस्टर्ड सफाईकर्मी घरों में टॉपलेस होकर काम करते हैं. इसके अलावा कंपनी बिना कपड़ों के काम करने वाले सफाईकर्मी भी उपलब्ध कराती है.

8/8

जानें कितना है 1 घंटे का चार्ज

'द नेकेड क्लिनिंग' कंपनी के सफाईकर्मी डस्टिंग, वाइपिंग और लॉन्जरी जैसे घर के सभी काम करते हैं. कंपनी लॉन्जरी और टॉपलेस सफाईकर्मी के लिए 75 पाउंड यानी करीब 7500 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से चार्ज करती है. वहीं न्यूड क्लिनर के लिए लोगों को 95 पाउंड यानी करीब 9500 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से खर्च करने पड़ते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link