Nigeria: Eid Al Adha पर दिखा 5 सींग वाला दुर्लभ बकरा, तस्वीरें देख हैरत में पड़े लोग

Five Horned Goat: बकरीद (Eid Al Adha) के मौके पर अफ्रीकी देश नाइजीरिया (Nigeria) में 5 सींग वाला एक दुर्लभ बकरा देखा गया. 5 सींग वाला बकरा मंडी में बिकने आया था. सोशल मीडिया पर यूजर 5 सींग वाले बकरे को देख कर हैरान हैं और अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. ज्यादातर लोग इस बकरे को अल्लाह का चमत्कार बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग 5 सींग वाले बकरे को अशुभ कह रहे हैं. 5 सींग वाले दुर्लभ बकरे की तस्वीरें देखिए.

1/5

5 सींग वाला बकरा बना चर्चा का विषय

5 सींग वाला बकरा (Five Horned Goat) इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय (Viral News) बना हुआ. हर कोई यह जानना चाहता है कि इस बकरे के सिर पर 5 सींग कैसे हैं, जबकि आमतौर पर बकरे के सिर पर केवल दो सींग होते हैं.

2/5

अल्लाह से ऐसे जोड़ा जा रहा 5 सींग वाले बकरे का संबंध

बकरीद पर बकरा खरीदने मंडी पहुंचे उस्मान अब्दुलरहमान ने कहा कि अल्लाह ने इस बकरे को अपने होने का अहसास करवाने के लिए बनाया (Allah's Special Creature Five Horned Goat) है. बकरे के सिर पर पांच सींग हैं और 'Allah' शब्द में भी पांच अक्षर होते हैं. (फोटो साभार- रॉयटर्स)

3/5

5 सींग वाला बकरा देख लोग हैरान

मंडी में मौजूद एक अन्य शख्स सलाउद्दीन ने कहा कि मैंने ऐसा बकरा पहले कभी नहीं देखा. अल्लाह समय-समय पर अच्छी चीजें धरती पर भेजते रहते हैं. (फोटो साभार- रॉयटर्स)

4/5

क्या बकरे के सिर पर 5 सींग होना अशुभ?

पांच सींग वाले पर बकरे पर लोग अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने पूछा कि क्या बकरे के सिर पर पांच सींग होना अशुभ संकेत है? (फोटो साभार- रॉयटर्स)

5/5

स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से 5 सींग वाले बकरे का कनेक्शन

वहीं एक अन्य ट्विटर यूजर ने कहा कि बकरे के सींग स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी (Statue Of Liberty) के ताज जैसे हैं. (फोटो साभार- रॉयटर्स)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link