6 दिन तक कोमा में रहने के बाद पूर्व मिस वर्ल्ड Norma Cappagli की दर्दनाक मौत, हादसे में हुई थीं जख्मी
नोर्मा (Norma Cappagli) मिस वर्ल्ड (Miss World) का टाइटल जीतने वाली अर्जेंटीना की पहली महिला थीं. वह 6 दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझती रहीं.
कैश प्राइज तो मिला था लेकिन कार नहीं मिली
साल 1960 में 21 साल की उम्र नोर्मा ने लंदन में मिस वर्ल्ड का टाइटल जीता था. इसके बाद उन्होंने दुनिया के सबसे मशहूर कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की. नोर्मा को प्राइज में 500 पाउंड और एक स्पोर्ट्स कार मिलनी थी. लेकिन खुद नोर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता जीतने पर उन्हें कैश प्राइज तो मिला था लेकिन कार नहीं मिली.
मॉडलिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया
नोर्मा सफल मॉडल तो थी हीं, सिंगर भी थीं. उन्होंने साल 1962 में सेक्सी वर्ल्ड' सॉन्ग को आवाज दी. नोर्मा ने 60 के दशक में इटली के बिजनेसमैन से शादी की थी. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया.
अपनी बिल्ली के साथ रह रही थीं नोर्मा
नोर्मा काफी दिनों तक ब्राजील में रहीं लेकिन साल 1989 में वह वापस अर्जेंटीना आ गई थीं और यहां अपनी बिल्ली के साथ रह रही थीं.
बस ड्राइवर की लापरवाही से मौत
हादसे को लेकर नोर्मा की भतीजी कार्ला ने कहा, मैं ये साफ करना चाहती हूं कि नोर्मा की मौत दुर्घटना से हुई है. उन्होंने कोरोना महामारी के दौर में अपने आप को और अपने आसपास लोगों को सुरक्षित रखा लेकिन एक बस ड्राइवर की लापरवाही से उनकी मौत हो गई.
कोरोना के खत्म होने के बाद यहां घूमना चाहती थीं...
नोर्मा की भतीजी ने बताया कि कोरोना महामारी खत्म होने के बाद वह Punta del Este घूमना चाहती थीं. इस उम्र में भी वे काफी एक्टिव थीं. नोर्मा की मौत को लेकर 28 साल के एक बस ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है.