रेगिस्तान में दबा मिला 4,500 साल पुराना सूर्य मंदिर, देखिए अद्भुत Photos

Old Sun Temple Found In Egypt: आर्कियोलॉजिस्ट्स ने रेगिस्तान में दबे हुए 4,500 साल पुराने सूर्य मंदिर को ढूंढ निकाला है. रेगिस्तान में खनन के दौरान वैज्ञानिकों ने सूर्य मंदिर को खोज निकाला. बता दें कि आर्कियोलॉजिस्ट्स को मिस्र (Egypt) की राजधानी काहिरा (Cairo) के पास अबु गोराब शहर में पुराना सूर्य मंदिर मिला है. इसे पिछले कई दशकों में आर्कियोलॉजिस्ट्स की सबसे बड़ी खोज में से एक बताया जा रहा है.

1/5

मिस्र में मिला 4,500 साल पुराना सूर्य मंदिर

द सन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, 4,500 साल पहले सूर्य का ये मंदिर मिस्र के राजा फैरोस (Pharaohs) ने बनवाया था. दूसरी ओर इसी मंदिर के पास पिरामिडों को राजा के अंतिम विश्राम स्थल के रूप में बनाया गया ताकि मृत्यु के बाद राजा दोबारा देवताओं के रूप में पुनर्जीवित हो सके. (फोटो साभार- MCPR)

2/5

25वीं शताब्दी ईसा पूर्व में बनवाया गया सूर्य मंदिर

बता दें कि मिस्र के उत्तरी इलाके में आर्कियोलॉजिस्ट्स को खुदाई के दौरान सूर्य मंदिर के अवशेष मिले. 25वीं शताब्दी ईसा पूर्व इस सूर्य मंदिर को बनवाया गया था. (फोटो साभार- MCPR)

3/5

सूर्य मंदिर की साइट पर पहले से थी बिल्डिंग

आर्कियोलॉजिस्ट को जांच के दौरान पता चला कि सूर्य मंदिर का बेस मिट्टी की ईंटों का बना था. जिससे पता चला कि इस साइट पर पहले से कोई बिल्डिंग थी. (फोटो साभार- MCPR)

4/5

सूर्य मंदिर का बेस है बेहद मजबूत

एक्सपर्ट्स ने बताया कि सूर्य मंदिर में सफेद चूना पत्थर के दो फुट मोटे खंभे भी मिले हैं. जिससे पता चलता है कि सूर्य मंदिर का बेस काफी मजबूत है. (फोटो साभार- MCPR)

5/5

सूर्य मंदिर में मिले मिट्टी से भरे जार

अबू गोराब में मिले सूर्य मंदिर में मिट्टी से भरे कई जार भी मिले हैं जो 4500 साल पहले की शिल्पकला का नमूना है. (फोटो साभार- MCPR)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link