UK: ऑस्कर नॉमिनी एक्ट्रेस Keira Knightley ने करियर को लेकर लिया ऐसा फैसला, हैरान रह गए फैंस

मशहूर ब्रिटिश एक्ट्रेस कायरा नाइटली (Keira Knightley) ने बोल्ड अवतार से तौबा करने का मन बना लिया है. हालिया बयान में कायरा ने कहा कि वो फिल्मों में इंटीमेट सीन नहीं करेंगी, खासकर किसी भी मेल डॉयरेक्टर की फिल्म में उनका बदला अवतार नजर आएगा. 35 साल की एक्ट्रेस ने कहा है कि दो बेटियों के जन्म के बाद, वो सेट पर ऐसे सीन करने में `असहज` महसूस करती है. जबकि Keira Knightley इससे पहले फिल्म Atonement और The Aftermath and Colette में लोगों को अपने अभिनय और खूबसूरती दोनों का दीवाना बना चुकी हैं.

1/6

खूबसूरत मुस्कान की मलिका

कायरा बहुत मेहनती और बेबाक अभिनेत्री हैं. अपने करियर की शुरुआत में मेंटल हेल्थ से जुड़ी परेशानी की बात भी वो खुलकर बता चुकी हैं. Keira Knightley की मुस्कान भी उनके फैंस को दीवाना बना देती है.  

 

फोटो साभार: (Instagram)

2/6

जिंदगी का फलसफा

द फाइनेंशियल टाइम्स (The Financial Times) को दिए एक इंटरव्यू के मुताबिक कायरा ने कहा कि करियर की शुरुआत में उन्हें सेक्स सीन करने में कोई दिक्कत नहीं होती थी. 

 

फोटो साभार: (Instagram)

3/6

बड़े पर्दे की नायिका

ऑस्कर नॉमिनी कायरा ने 17 साल की उम्र में फिल्म Bend it Like Beckham में काम करते हुए रुपहले पर्दे पर धमाल मचा दिया था. 

 

फोटो साभार: (Instagram)

4/6

अभिनेत्री का खुलासा

दो बेटियों के जन्म के बाद कायरा ने पुरुष निर्देशकों की फिल्म में अंतरंग दृश्यों से परहेज करने का फैसला किया है.

 

फोटो साभार: (Instagram)

5/6

कायरा का कठिन फैसला!

एक्ट्रेस कायरा (Keira Knightley) की अदाकारी के चर्चे पूरी दुनिया में हैं.

 

फोटो साभार: (Instagram)

6/6

इंटीमेट सीन से तौबा

Keira Knightley ने साफ कर किया है कि वो ऐसा कुछ भी नहीं करेंगी जिसका असर उनकी निजी जिंदगी पर पड़े.

 

(फोटो साभार: 'Aftermath' & Reuters)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link