Mutant lamb Story: दो पैरों के साथ जन्मा मेमना, फिर इंसानों की तरह ही चलने लगा
मेमने को पालने वाले परिवार ने बताया कि शुरुआत में वो बस पड़ा रहता था. लेकिन धीरे धीरे उसने कोशिश करके न सिर्फ घिसटना शुरू किया, बल्कि वो अपने दोनों पैरों पर चलने भी लगा था.
चीन में कुदरत का करिश्मा
नई दिल्ली: क्या आप सोच सकते हैं कि कोई भेड़ इंसानों की तरह चले? लेकिन चीन में कुदरत का ऐसा ही करिश्मा दिखा, जहां एक भेड़ ने 2 पैरों वाले मेमने को जन्म दिया. इस मेमने के दोनों पैर आगे की तरफ ही थी. आम तौर पर इसे विकृति मानी जाती है. जिसके साथ पैदा हुए इंसान या जानवरों के बच्चे तुरंत ही मर जाते हैं. लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हुआ. तस्वीर: Sahuanmuchang/AsiaWire
दो पैरों पर चलने वाला मेमना
चीन के मंगोलिया प्रांत के उत्तरी हिस्से में स्थित हुलंबुएर शहर में इस मेमने का जन्म हुआ. इस मेमने के जन्म के साथ ही इसके पिछले दोनों पैर गायब थे, जबकि आगे के ही दो पैर मौजूद थे. इसे पालने वाले परिवार ने बताया कि उन्हें लगा कि ये मेमना थोड़े ही समय का मेहमान है. लेकिन हम गलत थे. तस्वीर: Sahuanmuchang/AsiaWire
ऐसी विकृतियों के साथ जानवरों का पैदा होना असामान्य नहीं
बायडू की रिपोर्ट के आधार पर खबर प्रकाशित करने वाले डेली स्टार के मुताबिक, ऐसे इंसानी बच्चों और जानवरों के बच्चों की कई खबरें आ चुकी हैं. लेकिन उनका जीवन काल कम होता है. वो जन्म के कुछ ही समय बाद मर जाते हैं, लेकिन ये मेमना पूरे 40 दिन तक जिया और मरा भी तो गैस्टिक प्रॉब्लम्स की वजह से. तस्वीर: Sahuanmuchang/AsiaWire
कैसे चलना शुरु किया?
इस मेमने को पालने वाले परिवार ने बताया कि शुरुआत में वो बस पड़ा रहता था. लेकिन धीरे धीरे उसने कोशिश करके न सिर्फ घिसटना शुरू किया, बल्कि वो अपने दोनों पैरों पर चलने भी लगा था. यही नहीं, वो आम भेड़ों की जिंदगी भी बिताने लगा था. इसके बाद उसके पाचन सिस्टम में दिक्कत आने लगी. तस्वीर: Sahuanmuchang/AsiaWire
दो सिर वाले बछड़े ने भी लिया था जन्म
रूस में वास्को पोपोव्स्की नाम के किसान के घर दो सिर वाले बछड़े ने जन्म लिया था. उसके दो मुंह, चार कान, चार आंखें थी. बाद में वो दोनों मुंहों से दूध भी पीता था. और सामान्य जिंदगी भी जी रहा था. लेकिन कुछ महीनों बाद उसकी भी मौत हो गई थी. तस्वीर: Sahuanmuchang/AsiaWire