रील बनाने की यह कैसी खुमारी? चलती ट्रेन में फाड़ दिया सीट कवर, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
Advertisement
trendingNow12583585

रील बनाने की यह कैसी खुमारी? चलती ट्रेन में फाड़ दिया सीट कवर, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Viral Video: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक ट्रेन की सीट का कवर फाड़कर उसे खिड़की से बाहर फेंक रहा है. यह घटना रात के समय की लग रही है, जिसमें वह व्यक्ति हंसते हुए यह काम कर रहा है. 

रील बनाने की यह कैसी खुमारी? चलती ट्रेन में फाड़ दिया सीट कवर, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Indian Railway: भारतीय रेलवे जहां एक ओर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार काम कर रहा है, वहीं कुछ लोग ऐसी हरकतें कर रहे हैं, जो रेलवे की छवि को खराब करती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति चलती ट्रेन में सीट कवर फाड़ता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने शख्स की कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.  

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक ट्रेन की सीट का कवर फाड़कर उसे खिड़की से बाहर फेंक रहा है. यह घटना रात के समय की लग रही है, जिसमें वह व्यक्ति हंसते हुए यह काम कर रहा है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है मानो वह केवल सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए ऐसा कर रहा हो. 

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ है, और लोगों ने इसे भारतीय रेलवे की संपत्ति के साथ खिलवाड़ और लापरवाही करार दिया है. फिलहाल, भारतीय रेलवे ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक युवक ने लिखा है, "यही लोग बाद में यूट्यूब पर सरकार को दोष देंगे और रेलवे की हालत खराब होने की शिकायत करेंगे." 

पहले भी सामने आई हैं तोड़फोड़ की घटनाएं

हालांकि, रेलवे के साथ तोड़फोड़ की यह घटना पहली नहीं है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के बस्ती रेलवे स्टेशन पर भी अंत्योदय एक्सप्रेस में यात्रियों द्वारा तोड़फोड़ की घटना सामने आई थी. ट्रेन के गेट न खुलने से नाराज यात्रियों ने पत्थरबाजी कर खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए और ट्रेन की खिड़कियों की ग्रिल तक उखाड़ दी. सोशल मीडिया पर इसका भी वीडियो वायरल हुआ था.

Trending news