व्लादिमीर पुतिन के सीक्रेट पैलेस में ऐसे-ऐसे नजारे, लोग बोले ये न देखा तो कुछ नहीं देखा

Leaked photos purporting to show Vladimir Putin secret palace in Russia: दुनिया में राजे महाराजों की कोई कमी नहीं है. लोकतंत्र के बोलबाले के बीच सदियों पुराने ऐसे महल मौजूद हैं जो अपनी खूबसूरती के चलते सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं. यहां बात अब उस सीक्रेट पैलेस की जिसकी तस्वीरें फिलहाल अमेरिका (US) से लेकर हिंदुस्तान तक वायरल हो रही हैं.

1/9

रूसी एक्टिविस्ट एलेक्सी का खुलासा

अमेरिका (US) से लेकर हिंदुस्तान तक के अधिकारिक प्रेसिडेंशियल पैलेस से इतर एक ऐसा पैलेस भी है जो बीते 24 घंटों से पूरी दुनिया की सुर्खियां बटोर रहा है. 

2/9

बड़ा दावा

दरअसल कहा जा रहा है कि ये सीक्रेट पैलेस रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) का है जो अब तक दुनिया की नजरों से दूर था.

3/9

ऐसी 489 तस्वीरें लीक

जेल में बंद रूसी कार्यकर्ता Alexei Navalny के सहयोगी ने उस गुप्त महल के अंदर की सैकड़ों तस्वीरें सार्वजनिक की हैं जो रूसी राष्ट्रपति पुतिन का बताया जा रहा है.

 

4/9

प्रेसिडेंट का बाथ टब ऐसा है

एक गूगल ड्राइव के जरिए पब्लिक डोमेन में आई 489 तस्वीरों के साथ इस महल की वीडियो क्लिप्स भी लीक हुई हैं.

5/9

शाही हमाम!

गूगल ड्राइव में पुतिन के सीक्रेट पैलेस के ड्राइंग रूम, वाशरूम से लेकर शाही बेडरूम तक की तस्वीरें होने का दावा किया जा रहा है.

6/9

खूबसूरती तो देखिए

Navalny foundation द्वारा जारी हुई इन खास तस्वीरों में एक आइस रिंक के साथ पोल डांसिग रूम  (Pole dancing room) भी है. 

7/9

लक्जरी बेड रूम

अब ये तस्वीरें पूरी दुनिया में घूम रही हैं और लोग राष्ट्रपति के शौक को लेकर तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले पुतिन ने $1.35 अरब डॉलर कीमत वाले ब्लैक सी पैलेस का मालिक होने से इनकार किया था.

8/9

कई तरह की चर्चा

लोगों का कहना है कि इस महल को तसल्ली से घूमने के लिए एक दिन भी कम पड़ेगा. इस सीक्रेट पैलेस में कई देशों की कलाकृतियां है जिसका इंटीरियर से लेकर सबकुछ एकदम जबरदस्त है. जेल में बंद विपक्षी नेता एलेक्सी नवालनी के ऐंटी-करप्शन फाउंडेशन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कथित सीक्रेट पैलेस के अंदर की सैकड़ों तस्वीरें प्रकाशित की हैं. 

9/9

सीक्रेट पैलेस का खुलासा

आपको बता दें कि कुछ समय पहले पुतिन की जिंदगी पर लिखी एक किताब छपी थी जिसमें उनके संघर्ष के दिनों के बारे में बताया गया था कि कैसे सोवियत रिपब्लिक का विघटन होने के बाद उन्हें रोजी रोटी चलाने के लिए टैक्सी ड्राइवर का काम करना पड़ा था. ऐसे में उस दौर में उनकी बॉयोग्राफी से प्रेरित हुए लोग भी उनके पास सीक्रेट पैलेस होने की बात सुनकर हैरत में पड़ गए हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link