UK: मंगेतर के साथ Barbados घूमने पर ट्रोल हुई ये एंकर, Lucy Watson ने घर लौटकर दिया मुंह तोड़ जवाब

Britain की टीवी इंडस्ट्री का नामचीन चेहरा और न्यूज़ एंकर लूसी वाटसन (Lucy Watson) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौर में गेतर James Dunmore के साथ Barbados घूमने गई TV पर्सनैलिटी ट्रोल हुई तो Instagram पर उन्होंने ऐसा करने वालों को करारा जवाब दिया. इस बीच उनका नया अवतार भी सुर्खियों में है.

1/6

मंगेतर जेम्स के साथ लूसी वाटसन

खूबसूरत न्यूज एंकर Lucy Watson मंगेतर जेम्स के साथ छुट्टियों पर  Barbados गई थीं.

2/6

लूसी की हर पोस्ट पर लाखों लाइक्स

कोरोना महामारी के बीच टियर 4 के प्रतिबंध लागू होने के ठीक पहले की ट्रिप पर लोगों ने सवाल उठाए थे. 

3/6

चेल्सी स्टार का सनसनीखेज अवतार

न्यूज रीडर और एंकर 29 साल की चेल्सी स्टार Lucy Watson फैंस के बीच बेहद पॉपुलर हैं. 

4/6

खुशमिजाज लूसी वाटसन

गुरुवार को एक यूजर के प्रेंगनेंसी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में Lucy Watson ने ये तस्वीर पोस्ट की.

5/6

स्टाइलिस्ट लूसी वाटसन

लूसी कई फैशन ब्रैंड्स एंडोर्स करती हैं. उन्होंने कहा, 'ट्रिप नए अपडेट से पहले प्लान हुई थी. और Barbados में भी Covid-19 प्रोटोकॉल फॉलो किया गया था.'

6/6

ट्रोलर्स को जवाब

Lucy Watson सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) उनसे दूर है. तीन हफ्ते में तीन बार कोरोना टेस्ट कराया और हर बार रिपोर्ट निगेटिव रही.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link